दुल्हन से शादी के लिए चार दूल्हे बारात लेकर पहुंचे । उसके बाद जो हुआ आप सुनकर दांतो तले ऊँगली दबा लेंगे ।

marrige

आज के समय में आप हमेशा लुटाने वाले लोगो से बचे ऐसा ही एक घटना सामने आया है । क्यू की आज के समय में यदि आप सीधे है तो लूटने वालो की कमी नहीं है , कोई भी लूट सकता है , ऐसा ही मध्य प्रदेश के भोपाल में चला रहा गिरोह था  जिनके परिवार में लड़कियों की जरुरत पड़ती है शादी के लिए अर्थात जिन लड़को की शादी नहीं हो पा रही है उनकी शादी के बहाने लोगो को लुटा जाता था ।

घटना सुनकर हो जाओगे हैरान

यह घटना मध्य प्रदेश के भोपाल में एक जगह की बात है । बात उस समय की है जब हरदा का रहने वाला दूल्हा बारात ले के लड़की के घर पहुंचे तो वहां कोई नहीं मिला बल्कि एक घर में ताला बंद था । अगल बगल वालो से पूछा गया तो वो लोग बताये की यहाँ तो कोई रहता ही नहीं है । ठगो के ठगी समझ के दूल्हा के परिजन लोग पास के थाने में जाने लगे उसी वक़्त उसी लड़की से शादी करने के चार अलग अलग बारात और 4 और दूल्हे आ जाते है । सब लोग  पुलिस थाने में जाके रिपोर्ट लिखवाई  तो फोन नो के जरिये पता चला की उनका एक गिरोह है जो की सबको शादी के बहाने ठगते है

खुला कला चिठ्ठा जानकर आप हो जाओगे हैरान

उस गिरोह के तीन लोगो को पकड़ा गया  तो अभी तक उसमे से 3 लोग मिले है । प्रसाशन की कड़ाई के अनुसार उन्होंने बताया की हम लोग जिसकी शादी नहीं होती थी उनके घर पे जाके बोलते है की हम शादी करा देंगे और इस दौरान वो लोग 300 से 500 रूपया देके लड़की लेबर सट्टी  मजदुर बाजार से लेकर एते थे उनका मेकअप करके उनको दिखाते है जब पसंद आ जाती थी लड़की है  तो उनके परिवार से 20000 रूपया लेके स्थान बदल देते थे ठीक उसी प्रकार से 4 दूल्हे से 80000 ले के चले गए थे । ऐसा ही उनका काम था

उस  गिरोह के ऊपर ने हरदा के रहने वाले दूल्हे ने कोलार थाने में धारा 420 के तहत केस दर्ज कराया । मामले की जाँच की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top