बीजेपी को पछाड़ के तीसरी बार CM बनेंगी ममता दीदी , आज लेंगी सपथ

mamata

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं, नतीजे आ चुके हैं और अब सरकार बनने का सिलसिला शुरू हो रहा है. सबसे पहले इसकी शुरुआत पश्चिम बंगाल से हो पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। टीएमसी तृण मूल कांग्रेस  ने एक बार फिर बंपर जीत दर्ज की है। वही बीजेपी को हराने में काफी सफल रही और पूर्ण बहुमत से जीत हासिल की है ।

हालांकि चुनावी नतीजों के बाद से ही बंगाल से हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच टीएमसी चीफ ममता बनर्जी आज सुबह 10.45 बजे राजभवन में बेहद सादगी के साथ तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। वहीं, बंगाल में जारी हिंसा के खिलाफ बीजेपी चीफ जेपी नड्डा आज कोलकाता में धरने पर बैठेंगे।

सादगी से होगा शपथग्रहण, 50 लोग आमंत्रित सोशल डिस्टेंसिंग का और कोरोना प्रोटोकॉल का होगा पालन ।

कोरोना महामारी को देखते हुए ममता बनर्जी का शपथग्रहण समारोह बेहद सादे तरीके से होगा। समारोह में सिर्फ 50 लोगों को ही आमंत्रित किया गया है। इनमें पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य, बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी और बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली शामिल हैं। और कोरोना के सभी प्रोटोकॉल और नियमो का पालन  किया जाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top