आप भी जानते है की हर पिता अपनी बेटी को बहुत प्यार करता है और खुश रखने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहता है। ऐसे ही आलिया भट्ट और उनके पिता महेश भट्ट पापा बेटी का सम्बन्ध बहुत ही गहरा है | वही महेश भट्ट अपनी बेटी को लेकर काफी पोजेसिव रहते है, जब आलिया भट्ट की रियल लाइफ की बात होती है तो शादी और डेटिंग को लेकर उनके पिता महेश भट्ट बहुत ही अलग विचारधारा रखते है |
आपको बता दे की आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात को कहा है की उनके पिता नहीं चाहते की वो शादी करे | इसके आलावा महेश भट्ट चाहते है की वो कभी उनके आखो के सामने से न जाये | क्योकि वो अपनी बेटी से बहुत प्यार करते है | इसी के चलते एक बार महेश भट्ट ने अपनी बेटी शाहीन और आलिया को बाथरूम में बंद करने की धमकी भी दे दी थी | आलिया के द्वारा एक इंटरव्यू में बताया गया था की उनके पिता महेश भट्ट ने उनसे यह कहा की तुम कही भी नहीं जा सकते |
इसके साथ ही कहा की यदि तुम लोगो ने कही जाने की जिद की तो में कमरे में बंद कर दूंगा | महेश भट्ट चाहते है की आलिया शादी न करे, क्योकि वो शाहीन और आलिया को शादी करते हुए नहीं देख सकते है | आलिया भट्ट ने बताया की यह सब उनके पापा बस यह कहने के लिए नहीं बोलते वो ऐसा सच मे भी कर सकते है, वो दोनों को लेकर बहुत ही पजेसिव है हमेश हम दोनों ने शादी के लिए मना किया है |
आलिया ने बताया की जब उन्हें 2 स्टेट के लिए अर्जुन कपुर के साथ रोमांस करना था तो इस बात पर महेश भट्ट बहुत ज्यादा गुस्सा हो गए | इसके बाद आलिया ने उन्हें समझाया की यह बस एक्टिंग कर रहे है तब आलिया भट्ट को उनके पिता महेश भट्ट ने कहा था की अगर तुमने अपनी रियल लाइफ में ऐसा किया तो यह अच्छा नहीं होगा और इस कारण से में तुम्हे सबके सामने तमाचा भी मार सकता हु |