बॉलीवुड की सबसे चहेती एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को पूरा बॉलीवुड में आज कल के सभी एक्ट्रेस अपना आदर्श मानती है । 80 से 90 के दशक में माधुरी दीक्षित पुरे देश की धड़कन बन गई थी । माधुरी दीक्षित के अभिनय और नृत्य सबके दिलो में बस से गए थे । और उन्होंने अपने आप को हिंदी फिल्मो में सुप्रसिद्ध नृत्यांगना साबित कर ली थी ।
साल 1991 – फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार – जो की दिल फिल्म के बाद मिला वही साल 1993 – फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार – बेटा में भी इनको पुरष्कृत किया गया और बाकि 2003 – फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री पुरस्कार – देवदास ,1998 – फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार – दिल तो पागल है,1995 – फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार – हम आपके हैं कौन और बाकि ढेर सारे पुरस्करों से पुरस्कृत किया गया।
मगर एक समय ऐसा भी आ गया था जब उन्होंने अमेरिका में रह रहे भारत के सर्जन श्रीराम नेने को दिल दे बैठी और इन लोगो का रिश्ता गहरा होता गया । आखिरकार जो पिता शंकर दीक्षित और माता स्नेह लता दीक्षित की लाडली माधुरी को बचपन से डॉक्टर बनने की देखने की चाह थी और वह एक्ट्रेस बन गई । यह भी एक वज़ह रही कि माधुरी ने अपना जीवन साथी श्रीराम नेने को चुना जो कि पेशे से एक चिकित्सक हैं आगे चलकर शादी करके अमेरिका से आकर मुंबई में सिफ्ट हो गए। बचपन से नृत्य में रूचि रखने वाली माधुरी दीक्षित को साल 2008 में पद्म श्री से नवाजा गया ।