जहां आप जानते है की माँ और बेटी का रिश्ता में जो प्रेम रहता हो अटूट आज हम आप को एक ऐसी घटना के बारे में बता रहे है जहां एक माँ अपने निजी मामले के कारन खुद ही किडनैप करवा देती है । और नकली नाटक बना के पुलिस को इन्फॉर्म करती है । पुलिस के छान बीन के बाद जो पता चला हैरान कर देने वाला था क्यू की वह अपने ही बेटी को को खुद ही किडनैप करा के दूसरे के ऊपर जुर्म लगा रही थी ।
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक मां ने अपनी ही आठ साल की मासूम बेटी का अपहरण करवा दिया. उसने पड़ोस के दो सगे भाइयो के के ऊपर बेटी का अपहरण करने का आरोप लगा शिकायत की. लेकिन इस पूरे मामले का जल्द ही खुलासा हो गया। जबकि महिला ने जिस दो सगे भाई को फंसा रही थी वो कोई और नहीं बल्कि उसका पडोसी था।
दरअसल, यह मामला फतेहपुर के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जहानपुर मोहल्ले का है, यहां चार दिन पहले एक आठ साल की बच्ची को उसकी मां ने छिपा दिया और पड़ोस के दो भाई ऋषभ और शांतनु को फ़साने के लिए महिला ने ऐसा काम किया है । बाद में पुलिस की टीम ऋषभ और शांतनु को ले जेक पूछताछ की तो उन्होंने बताया की हमें उसकी बेटी के बारे में कोई जानकारी नहीं है ।
तब पुलिस को महिला पर शक हुआ और पुलिस की टीम महिला के साथ साथ उसके सभी रिश्तेदारों की मोबाइल को सर्वेलांस पर चढ़ाया और जानकारी के अनुसार पता चला की इसमें सब उसी महिला के द्वारा निजी जमीन के विषय को लेकर दोनों भाइयो को फ़साने के लिए साजिश थी । साथ में महिला का साथ देने वाला पडोसी के साथ ही महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया है ।