लव यू जिंदगी ,गाना गाते गाते जिंदगी का जंग हार गई ये लड़की । लव यू जिंदगी गाने पर झूमने वाली लड़की, VIDEO में दिखाया था जीने का हौसला।

LOVE YOU JINDAGI

देश में कोरोना का खर कितनी जिंदगी को तबाह कर दिया है । और कितने परिवार को अनाथ कर दिया । अभी भी  शिलशिला जारी है कोरोना के दूसरी लहर भारत को ध्वस्त कर दिया है । ऐसे में दिल्ली के एक हॉस्पिटल में एडमिट एक लड़की कोरोना पेशेंट ने जिंदगी का जंग हारने से पहले सभी COVID  पेशेंट को एक गण सुनाने के लिए डॉक्टरों से आग्रह किया बड़े विनम्र तरीके से पेश आने पर डॉक्टरों ने बोलै की आप गए सकते हो ।

CORONA

कोरोना वायरस कहर के बीच ‘लव यू जिंदगी’ गाने पर झूम कर हिम्मत और उत्साह की मिसाल देने वाली लड़की का जिंदगी ने साथ छोड़ दिया।  दिल्ली के एक अस्पताल में बेड पर कोरोना से जंग लड़ रही लड़की का ‘लव यू जिंदगी’ गाने पर झूमते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था, अब वह दुनिया में नहीं रही। अस्पाताल से ही एक वीडियो के जरिए ‘जियो तो हर पल ऐसे जियो जैसे कि आखिरी हो’ का संदेश देने वाली यह लड़की की गुरुवार को कोरोना से मौत हो गई। इसकी जानकारी उसी डॉक्टर मोनिका लंगेह ने दी है, जिन्होंने इस लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था।

विडिओ देख के आपकी आंखे नम हो जाएगी

देखे विडिओ

दरअसल, दिल्ली के एक अस्पताल की डॉ. मोनिका लंगेह ने 8 मई को एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें 30 साल की यह लड़की बेड पर ही ‘लव यू जिंदगी’ गाने पर झूमती हुई दिखी थी। लेकिन गुरुवार की रात में उस लड़की की मौत की खबर डॉ. मोनिका लंगेह ने अपने ट्विटर पर दिया और लिखा- ‘मैं बहुत दुखी हूं… हमने इस ब्रेव सोल को खो दिया। प्लीज, परिवार और बच्चों के लिए प्रार्थना कीजिए कि वह इस नुकसान को सह सके।’

इसके अलावा उन्होंने कहा कि उस लड़की ने मरने से पहले एक गाना चलाने की गुजारिश की थी, जिसे उन्होंने मान लिया।’ हालांकि 10 मई को डॉ. मोनिका ने ट्वीट करके बताया था कि लड़की को ICU बेड मिल गया है, मगर उसकी हालत स्थिर नहीं थी और आखिरकार बाद में वह लड़की दुनिया छोड़ चली। जब लड़की वीडियो में झूमती दिखी थी, वह कई दिनों तक ट्रेंड में रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top