एक शख्स को लॉकडाउन कर्फ्यू तोड़ने पर पकड़ लिया गया। सजा के तौर पर उससे सैकड़ों उठक-बैठक लगवाई गई। उठक-बैठक लगाने के कारण इस शख्स की हालत इतनी खराब हो गई कि उसकी जान चली गई। अब इस मामले को लेकर पुलिस पर दबाव बन गया है। फिलीपींस के मनीला प्रांत के रहने वाले इस 28 वर्षीय शख्स का नाम डेरेन था।
यह घटना फिलीपींस की है । जहा एक शख्स पानी लेने घर के बहार गया था । तभी अचानक से पुलिस आई और उसे उठाके ले के चली गई । पुलिस स्टेशन में उसे लाक डाउन का उलंघन तोड़ने के जुर्म में 100 उठक बैठक करना पड़ा । जबकि उसे करते करते लगभग में 300 कर दिया । वही वह शख्स घर पंहुचा सजा काट के घर पर पहुंच के दर्द से परेशान हो गया पत्नी बोली की क्या हुआ ।
तो आपबीती सुनाई और उठक-बैठक लगाने से डेरेन की हालत ऐसी हो गई थी कि वो बाथरूम में भी रेंगते हुए गया। । ये घटना एक अप्रैल की बताई जा रही है। सोया की फिर नहीं उठा । और वह एक दम से सो गया अर्थात उसकी मृत्यु हो गई ।डेरेन की बहन एड्रियान ने इस मामले में जांच की मांग की है।