दुनिया में कई तरह के जानवर होते हैं उन्हीं में एक जानवर पालतू जानवर भी कहलाते हैं l ज्यादातर लोग घर में कुत्ते बिल्ली गाय को ही पालते हैं l और आज समय के साथ कुछ अजीबो गरीब जानवर भी लोग घर में पालना शुरू कर चुके हैंl यहां तक कि लोग अब शेर तथा अजगर भी पालना शुरू कर चुके हैं ल अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो गया जिसमें एक व्यक्ति अपने पालतू शेर के संग समय बिताता नजर आ रहा है तभी एक अनहोनी घटना घट जाती है l
कहते हैं ना जंगली जानवर, खूंखार जानवर ही होते हैं कभी भी वह फालतू नहीं बन सकते l कभी भी उनके ऊपर अपनी होशियारी नहीं दिखाना चाहिए। क्योंकि कितना भी कोशिश कर लीजिए वह पालतू जानवर नहीं बन सकते कभी भी आपके ऊपर हमला बोल सकते हैं। ऐसा ही इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक व्यक्ति घर के बाहर अपने कार के ऊपर दो शेर के बच्चों के संग खेलता नजर आ रहा है। उसे जरा सा भी अंदाजा नहीं था कि यह शेर के बच्चे अपनी असली प्रकृति पर भी आ सकते हैं।
वायरल वीडियो में हम देख सकते हैं कि वह व्यक्ति बैठे हुए शेर के बच्चों को प्यार और दुलार कर रहा है कि कुछ देर तक तो वह बच्चे उनकी इस हरकत को बर्दाश्त करते हैं पर एकाएक वह पलट कर उस पर वार भी करते हैं। इस कार्यक्रम से तुरंत ही वह व्यक्ति सतर्क हो जाता है पर दुबारा वह उसके पास आने की कोशिश नहीं करता।
देखें वीडियो –
इस वीडियो को देखने के लिए हम सोशल मीडिया से यूट्यूब अकाउंट @Nourmon Hassan पर जाना। अभी तक इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा वही हजारों लोगों ने पसंद किया साथ ही प्रतिक्रिया बॉक्स में काफी लोगों ने आश्चर्य वाला इमोजी बनाकर सेंड भी किया। साथ ही हर व्यक्ति को सचेत रहने की भी सलाह दी।