सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं। सोशल मीडिया पर जानवरों से लेकर इंसानों तक की वीडियोस की भरमार है जहां पर बहुत सारे वीडियो होते है, जिन्हें देखकर हमें काफी ज्यादा मजा आता है तो वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो दिल दहला देने वाले होते हैं। सोशल मीडिया पर वाइल्ड लाइफ से जुड़े बहुत सारे वीडियोस वायरल होते रहते हैं जिनमें जंगली जानवरों के शिकार करने के तरीके उनके दौड़ने भागने, खेलने, कूदने हर तरीके को देखने का मौका मिलता है। ऐसे वीडियोस को सोशल मीडिया यूजर्स देखना बेहद ही ज्यादा पसंद करते हैं। वीडियोस को सही तरीके और सही शॉट में पहुंचाने का काम वाइल्ड फोटोग्राफर करते हैं जो अपनी जान को जोखिम में डालकर जंगल में दिन-रात करके वाइल्ड फोटोग्राफी करके हम तक वीडियोस को पहुंचाते हैं।मगरमच्छ के बारे में तो सभी को पता है यह कितना खतरनाक जानवर होता है। मगरमच्छ को पानी का राजा कहा जाता है और वैसे ही बब्बर शेर को जंगल का राजा कहा जाता है। लेकिन जब बब्बर शेर और मगरमच्छ दोनों ही आमने सामने आ जाते हैं तब माहौल क्या होता है इस बात का अंदाजा कोई नहीं लगा सकता? यह ऐसे जानवर होते है, जो अपने शिकार को जब तक अपने काबू में नहीं कर लेता है तब तक छोड़ता नहीं है। इन दिनों एक ऐसा ही जंगल का वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें जंगल का राजा और पानी का राजा दोनों ही आमने सामने आ गए है। उसके बाद कुछ ऐसा होता जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान है।
एक दूसरे को घूरते रहे दोनों जानवर
इंटरनेट पर तेजी से छाए हुए वीडियो में आप देखेंगे कि जंगल में नदी के किनारे शिकार की तलाश में बब्बर शेर पहुंचा होता है। वही नदी के किनारे मगरमच्छ भी आराम फरमा रहा होता है। जैसे ही बब्बर शेर मगरमच्छ को देखता है वह उस पर हमला करने की कोशिश करता है और धीरे-धीरे अपने कदम मगरमच्छ की ओर बढ़ाता है। लेकिन बब्बर शेर की इस कदम से मगरमच्छ बिल्कुल भी नहीं डरता है और वह भी शेर की तरफ़ आगे बढ़ने लगता है। दोनों ही एक दूसरे को गुस्से से गुर्राते हुए नजर आ रहे है। लेकिन मगरमच्छ के गुस्से वाले स्वभाव को देखकर बब्बर शेर अपनी कदमों को पीछे करने लगता है और डर के मारे वहां से भाग जाता है। इस दृश्य को देखने के बाद एक बात तो साफ समझ आती है कि अगर देखा जाए तो इसमें काफी खतरनाक लड़ाई हो सकती थी। लेकिन बब्बर शेर लड़ाई करने के मूड में नहीं था और वह शांति से वहां से निकल गया।
देखें वीडियो –
View this post on Instagram
अगर आप भी इस दिल दहला देने वाले वीडियो को देखना चाहते है तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के इंस्टाग्राम पर @feline.unity
नाम के अकाउंट द्वारा अपलोड किया गया है। जहां पर इस वीडियो को अब तक करीब लाखों बार देखा जा चुका है। जबकि 69 हजार से ज्यादा तादाद में लोगों ने वीडियो को पसंद किया है। इसके साथ ही बहुत सारे यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया साझा कर मगरमच्छ की ताकत की सराहना की है।