हमारे शरीर में कितने अंग ऐसे होते है जिन्हे हम कभी साफ ही नहीं करते या फिर भूल जाते है साफ करना मगर यह सही नहीं है यदि आप स्नान कर रहे है तो आपको यहाँ पर भी साफ सफाई करने की जरूरत है । आप को यह पाँच अंग के बारे में जानने में उत्सुकता होगी की कौन है वो पांच अंग जिसे हम साफ नहीं करते है । जब भी आप नहाते है तो यह सोच के नहाते है की हम वेक्टेरिया मुक्त हो जाये । मगर आप नाहते समय शरीर के कुछ महत्वपूर्ण अंग को भूल जाते है साफ करना जिससे आप नहाने के बाद भी वेक्टेरिया मुक्त नहीं हो पाते है। आइये जानते है कौन है वो शरीर के पांच अंग ।
नाख़ून के ऊपरी भाग
आप नहाते समय क्या कभी अपने नाख़ून के ऊपरी सतह वाले भाग को अच्छी तरह से साफ करते है । जहां पर गन्दगी बैठी रहती है उसमे वेक्टेरिया पाए जाते है जो की आपको नुकसानी पहुंचाते है ।
कान के पीछे का भाग
नहाते समय कान के पीछे का भाग भी साफ करना अतिआवश्यक होता है इसे भी सब लोग साफ करना भूल जाते है ।
armpit ( कांख ) वाला भाग
ज्यादातर लोगो के इस जगह से काफी गन्दगी और बाल होने की वजह से इसे भी लोग जयादातर साफ नहीं करते मगर इसे साफ करना अतिआवश्यक है । जो की ज्यादातर लोग भूल जाते है ।
नाभि
ठीक उसी प्रकार ये भी एक अंग है जिसे सब लोग साफ नहीं करते जबकि यह पुरे शरीर का केंद्र होता है यहाँ पर सबसे ज्यादा गन्दगी पायी जाती है।
जांघ के ऊपरी भाग
यह भी शरीर का हिस्सा होता है जहां पर आवश्यकता के अनुसार साफ सफाई थोड़ा काम होता है।
यह हमारा आर्टिकल आपके स्वास्थ्य को लेकर है आप जिसको भी स्वस्थ्य देखना चाहते है उसे शेयर अवश्य करे ।