भारत के ऐसे स्टार जिसका नाम बच्चे बूढ़े और जवान सबके दिलो पर राज करते है । भारतीय क्रिकेट टीम के सरताज विराट कोहली के बारे में कौंन नहीं जानता । विराट कोहली अच्छे खिलाडी के साथ साथ एक अच्छे हैंडसम और स्मार्ट भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की दिलचस्प केमिस्ट्री से तो हर कोई वाकिफ है। दोनों की लोकप्रियता में भी कोई कमी नहीं है।
विराट को जहां देश-विदेश से फैंस प्यार देते हैं वहीं अनुष्का को भी उनकी फिल्मों और सफलता के लिए सराहा जाता है। ये दोनों सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं। वहीं, विराट की अपनी पत्नी अनुष्का के लिए दीवानगी से हर कोई वाकिफ है। खिलाड़ी विराट वही शख्स हैं, जो अनुष्का के लिए क्रिकेट ग्राउंड से भी अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं। 2017 में शादी के बाद दोनों खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं।
मगर क्या आप जानते है विराट कोहली की अनुष्का से पहले कितनी गर्लफ्रेंड थी और किस लड़की को बेइंतिहाँ मोहब्बत करते थे । यही कारण है कि अनुष्का से शादी से पहले विराट के कई बार अफेयर के चर्चे हुए। अब सोशल मीडिया पर भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की पूर्व प्रेमिका इजाबेल लिटे की तस्वीर वायरल हो रही है। तो आइये देखते है की विराट कोहली की वो गर्लफ्रेंड कैसी जिससे वह हद से ज्यादा प्यार करते थे ।
Photo of Virat Kohli’s Girlfriend Izabelle Leite .(Brazilian Model) pic.twitter.com/3VvPNGCn3L
— Sagar Khandelwal (@Khandelw13Sagar) June 3, 2013