हर साल कई युवा आप अपनी आंखों में देश सेवा का सपना लिए और देश की रक्षा के लिए आर्मी में भर्ती होते हैं | आपको बता दे की लाखों युवा हर साल नेशनल डिफेंस एकेडमी की तैयारी कर रहे हैं | तैयारी करने वाले छात्र सभी जगह आयोजित होने वाली आर्मी भर्ती रैली में महत्वपूर्ण रूप से भाग भाग भी लेते हैं | युवाओं का देश प्रेम और उनका आर्मी में जाने का सपना होता है | वह चाहते हैं, कि इंडियन आर्मी में शामिल होकर देश की सेवा करें, वह रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहें, आज हम सभी हिंदी जवानों की वजह से आराम से चैन और सुकून की नींद सोते हैं |
बॉर्डर पर देश की सेवा करते हैं ताकि किसी तरह से हम पर कोई भी दुश्मन हमला नहीं कर सके। जवान हम पर कोई भी, आंच नहीं आने देते हैं, हमारी रक्षा करते हैं | क्या आपको पता है ? कि देश की सेवा करने वाले आर्मी ऑफिसर जवानों को कितना वेतन दिया जाता है| अगर आप इस बारे में नहीं जानते तो आज हम आए इस पोस्ट के माध्यम से आपको आर्मी के जवानों की वेतन के बारे में बताएंगे|
आर्मी जवानों की सेलरी
आपको बतादें की आर्मी के जवानों को पेबैंड, ग्रेड पे, सैन्य सेवा और एक्स ग्रुप की कैटगरी में अलग-अलग भत्ता दिया जाता हैं | आज हम आपको कैश इन हैंड की सैलरी के बारे में बता रहे हैं | मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिपाही को करीब 25,000 रुपये के हिसाब से हर महीने कैश इन हैंड मिलते हैं | इन सबके आलावा लांस नायक को करीब 30,000 रुपये और हवलदार की बात करे तो करीब 40,000 रुपये प्रति महीने के हिसाब से सैलरी मिलती है.
जूनियर कमिशंड ऑफिसर के जैसे सूबेदार रैंक्स के ऑफिसर में भी अलग-अलग अलाउंस दिया जाता है | कैश इन हैंड की बात की जाए, तो नायब सूबेदार को करीब 45,000 रुपये का वेतन, सूबेदार को 50,000 का वेतन और सूबेदार मेजर को 65,000 रुपये प्रति महीने का वेतन मिलता है |
इसमें भी अलग अलग अलाउंस मिलता है, अलाउंस में मिलने वाले पैसों में बहुत कम अंतर होता है | मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कैश इन हैंड सैलरी के हिसाब से लेफ्टिनेंट को करीब 68,000 रुपये का वेतन, कैप्टन को करीब 75,000 रुपये का वेतन और मेजर को करीब 68,000 रुपये हर महीने का वेतन मिलता है
बड़े अफसर की इतनी मिलती सैलरी
लेफ्टिनेंट कर्नल को 1,12,000 रुपये, कर्नल को 1,30,000 रुपये का वेतन, ब्रिगेडियर को करीबन 2,00,00 रुपये का वेतन और मेजर जनरल को करीब 2,50,000 से 3,50,000 प्रति महीने का वेतन मिलता है।