कियारा हुई थीं ट्रोल डब्बू ने किया रिएक्ट मुंबई के होटल में हुआ था फोटोशूट

बॉलीवुड के जाने-माने और मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के 2021 के कैलेंडर शूट के लिए एक्ट्रेस कियारा आडवाणी टॉपलेस हुई थीं. फ्रंट पर एक बड़े से पेड़ के हरे पत्ते को रखकर एक्ट्रेस ने फोटोशूट कराया था, जिसके बाद काफी सुर्खियां पकड़ी थीं. यहां तक कि डब्बू रतनानी के ऊपर इंटरनेशनल फोटोग्राफर मैरी बार्श को कॉपी करने का भी आरोप लगा था. बार्श ने सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा था कि मैं बस इसे यहीं छोड़ देती हूं.

डब्बू का था यह रिएक्शन
डब्बू ने बताया था कि सन 2002 में तबू ने ऐसा ही एक शॉट दिया था, क्योंकि उस समय की भी थीम लगभग ऐसी ही थी. डब्बू ने कहा था कि अगर मैं अपने कैमरा को दोबारा इस्तेमाल करना चाहूं तो मैं इसी तरह अपने कॉन्सेप्ट को भी रिपीट कर सकता हूं. और अगर मुझे इस बात के लिए लोग ट्रोल कर रहे हैं तो मैं कहूंगा कि मैंने खुद का अपना कॉन्सेप्ट प्लेजराइज किया है. दोस्तों को शुक्रिया, जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया और इतना सारा प्यार दिया. मेरे लिए केवल यही चीज मायने रखती है. आपको बता दें की इस बात ई पुष्टि खुद डब्बू ने की और ये सब उनके फ़ोटो शूट के बाद हुआ.

ओऊ बता दें कि साल 2021 के कैलेंडर के लिए कियारा आडवाणी टॉपलेस नहीं गई थीं. कियारा आडवाणी तीसरी बार डब्बू के कैलेंडर का हिस्सा रही हैं. इससे पहले कियारा बीच पर लेटी नजर आई थीं. कियारा की यह फोटो ब्लैक एंड व्हाइट थी. डब्बू ने ई-टाइम्स के साथ बातचीत में कहा कि मुंबई के एक होटल में कियारा का शूट किया गया था. मैंने पढ़ा जो कुछ ऑनलाइन कहा गया. मैं आपको बता दूं कि किराया टॉपलेस हुईं ही नहीं. ये सब कैमरे का कमाल है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dabboo Ratnani (@dabbooratnani)


टॉपलेस फोटोशूट पर कियारा आडवाणी ने किया रिएक्ट, किया गया जमकर ट्रोल

आपको बताते चलें कि डब्बू ने आगे कहा कि मैं अपने शॉट को थोड़ा क्रिएटिव रखना चाहता था. मुझे लगता है कि फेस पर सेक्सी हो जाना थोड़ी चीप लगता है. ऐसे में मैंने एक एंगल देते हुए यह शूट किया था. मालूम हो कि कियारा आडवाणी ने अरबाज खान के टॉक शो पर इस मुद्दे पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि उन्हें इसके बारे में पता भी नहीं चला कि यह सब क्या चल रहा था।

हालांकि कियारा आडवाणी की खूबसूरती आप इस टॉपलेस तस्वीरों में भी देख सकते हैं जिसे बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी द्वारा शूट किया गया है इसी फ़ोटो को लेके कियारा भी ट्रोलर्स के राडार पर आ गयी उन्हें इसी टॉपलेस के लिए जमके ट्रोल भी किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top