हमारे देश में हर साल आईएएस की परीक्षा कंडक्ट करायी जाती है और ये परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और आईएएस की परीक्षा पास करने के लिए कड़ी मेहनत और अच्छी नॉलेज की जरूत पड़ती है और ये परीक्षा तीन चरणों में कंडक्ट करायी जाती है जिसमे से दो लिखित परीक्षा होती है और तीसरे राउंड में इंटरव्यू होता है।
बता दे संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित किए जाने वाले इंटरव्यू में बहुत से ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो की बेहद ही अजीबो-गरीब होते हैं और इनका जवाब देना अच्छे-अच्छे मेधावी छात्रों के लिए भी मुश्किल सा हो जाता है और इस इंटरव्यू के द्वारा ही उम्मीदवारों को अपने ज्ञान का परिचय देना होता है। और आज हम आपके लिए आईएएस इंटरव्यू के ही कुछ सवाल और उनके जवाब लेकर आये है जो की पिछले कुछ वर्षों में आईएएस इंटरव्यू में उम्मीदवार से पूछे गये है तो आइये जानते है ऐसे ट्रिकी सवालों के जवाब जिनसे आपको परीक्षा में मदद मिलेगी।
सवाल: विश्व में सिंथेटिक रबड़ का सबसे बड़ा उत्पादक कौन सा देश है?
जवाब: संयुक्त अमेरिका को सिंथेटिक रबड़ का सबसे बड़ा उत्पादक माना जाता है.
सवाल: वह कौन सा जानवर है जो घायल होने पर इंसान की तरह रोता है.
जवाब: भालू.
सवाल: भारत रत्न प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन थीं?
जवाब: इंदिरा गांधी.
सवाल: भारत के किन राज्यों में उर्दू को द्वितीय भाषा का दर्जा प्रदान किया गया है.
जवाब: बिहार और उत्तर प्रदेश.
सवाल: लोहा किस तरह बनाया जाता है?
जवाब: लोहा अयस्क से बनाया जाता है. इसे धरती से खनिज के रूप में निकाला जाता है.
सवाल: ऐसी क्या वस्तु है जो आग में नही जलता और पानी में नहीं डूबता?
जवाब: – बर्फ
सवाल: टेलीफोन के डायलिंग पैड के सारे अंकों का गुणा करने पर कोन सा अंक आएगा?
जवाब: जीरो
सवाल: राजेश अपने साथ बैठी हुई महिला को बताता है, कि वो मेरी पत्नी के पति की मां की बेटी है। तो बताये उस महिला का राजेश से कोन सा सम्बंध है?
जवाब: बहन
सवाल: राष्ट्रपति का मासिक वेतन कितना निर्धारित किया गया है?
जवाब: दो लाख रुपए (आयकर से मुक्त)
सवाल: खाने से पहले तोड़ी जाने वाली चीज कौन सी है?
जवाब: अंडा.
साथियों हम अक्सर ऐसे सवालों के जवाब लेके आपके सामने प्रस्तुत होते रहते हैं जिसे ट्रिकी सवालों के नाम से भी जाना जाता है और ऐसे सवाल के जवाब जिन्हें सुनके या पढ़ के आप इसलिए छोड़ देते हैं कि आपके दिमाग में आईएएस जैसे कठिन और जटिल सवाल भरे होंगे आपको विश्वास ही नहीं होगा कि ऐसे साधारण से सवाल भी पूछे जा सकते हैं जिनके जवाब उनके सवालों में ही अक्सर मौजूद होते हैं बस हमारे IQ लेवल को चेक किया जाता है।