
अमिताभ बच्चन का रियालिटी शो कौन बनेगा करोड़पति आज के समय में बहुत ही अच्छे से लोग उसे पसंद कर रहे हैं। ज्यादातर शो के अंदर युवा लोग अपनी किस्मत कौन बनेगा करोड़पति खेल पर करोड़पति बन जाते हैं। कौन बनेगा करोड़पति के अंदर आप से कुछ सवाल पूछे जाते हैं जिसका उत्तर आपको सही से देना पड़ता है आपका सही दिया उत्तर आपके लिए करोड़पति बनने का सपना पूरा कर सकता है।
अमिताभ बच्चन के द्वारा कौन बनेगा करोड़पति शो सोनी मैक्स चैनल पर आता है इसी बीच में KBC पर एक प्रश्न पूछा गया था कि दो जीरो दो चार इनमे से कौन सा है? जिसको 4 तरीके से लिखा गया था उसमें से आपको सही तरीका बताना पड़ेगा तो आइए जानते हैं।
हमारी मातृभाषा हिंदी में दो जीरो दो चार को अंकों में 2024 लिखना चाहिए क्योंकि अगर आप कहते हैं दो जीरो दो चार को 0044 लिखना चाहिए तो 0044 को फिर से पढ़े तो इसे आप जीरो जीरो चार चार भी पढ़ सकते हैं किंतु 2024 को केवल और केवल दो जीरो दो चार ही पढ़ा जा सकता है।
वैसे भी अगर 0044 को standard form में पढ़ना ही है तो इसे आपको पढ़ना होगा जीरो जीरो चार चार न कि दो जीरो दो चार ।
अतः उत्तर होना चाहिए 2024
आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके अवश्य बताएं, हम आपके जवाब की प्रतीक्षा करेंगे धन्यवाद
आप इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें कमेंट करें लाइक करें ताकि हम आपको और भी अच्छी अच्छी जानकारियां देते रहें।