कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा के बारे में कौन नहीं जानता है। कपिल के बारे में सभी जानते हैं कि उन्होंने आज जो मुकाम हासिल की है उसको पाने के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की है। आज कपिल अपने पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ दोनों में ही काफी ज्यादा सक्सेसफुल हो चुके हैं। आज उनके पास किसी चीज की कमी नहीं है लोग उनके शो में आने के लिए बेताब रहते हैं। करियर में सक्सेस पाने के बाद कपिल ने अपनी लेडी लव गिन्नी चतरथ के साथ शादी रचाई। जिसके बाद उनके दो प्यारे-प्यारे बच्चे भी हुए। आपने कपिल के शो पर अक्सर ही उनके मुंह से उनकी और वाइफ गिन्नी की लव स्टोरी के बारे में जरूर ही सुना होगा। कपिल के फैंस बिगिनी के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद करते हैं और उनके तस्वीरों को भी लाइक करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि गिरने के साथ शादी करने के लिए कपिल को कितनी ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। गिन्नी के साथ शादी करना कपिल के लिए बेहद ही चैलेंजिंग टास्क रहा। एक समय ऐसा था कि गिन्नी और कपिल के शादी के लिए किसी की तरफ से रजामंदी नहीं मिल पा रही थी जिस वजह से इनकी लवस्टोरी पर घरवालों का ग्रहण लग गया था।
यहां जानिए दोनों की लव स्टोरी
वैसे तो आज कपिल और गिन्नी की शादी को करीबन 4 साल हो गए हैं लेकिन एक समय था जब घरवाले उनकी शादी के लिए तैयार नहीं हो रहे थे जिस वजह से कपिल को काफी ज्यादा पापड़ बेलने पड़े। इस बात के बारे में जानकारी खुद कपिल ने अपने सोनी चैनल पर आने वाले द कपिल शर्मा शो के दौरान बताया। अपनी शादी के बारे में बताते हुए कपिल ने कहा कि गिन्नी के पापा शादी के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे उन्होंने कपिल के साथ शादी करने से गिन्नी को साफ साफ मना कर दिया था। लेकिन बहुत सारे मशक्कत के बाद और उन पर मस्का लगाने के बाद गिन्नी के पिताजी कपिल के साथ गिन्नी की शादी कराने को तैयार हुए। और आज इनकी शादी को 4 साल हो गए हैं, इस 4 साल में कपिल और गिन्नी दो प्यारे बच्चों के माता-पिता भी हैं।
View this post on Instagram
अगर बात की जाए कपिल के शुरुआती दिनों के स्ट्रगल की तो कपिल ने अपने करियर की शुरुआत 2017 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में हिस्सा लेकर किया था। जिसे जीतने के बाद भी कपिल छोटे-मोटे शो करते रहते थे और आज कपिल ने अपने नाम को एक ऐसे मुकाम पर पहुंचा दिया है। जहां पर हर एक बड़ा सेलिब्रिटी कपिल के शो में आना चाहता है। शुरुआती दिनों में कपिल की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इस वजह से ही गिन्नी की पिता अपनी बेटी के भविष्य को लेकर चिंतित रहते थे और इस वजह से ही उन्होंने कपिल के साथ शादी करने से गिन्नी को मना कर दिया था क्योंकि गिरनी एक बहुत ही अच्छे परिवार से आती है, जहां उनकी फाइनेंसियल कंडीशन भी काफी ज्यादा बेहतरीन थी। बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कपिल ने कहा- मुझे लगता था कि हमारी फ्रेंडशिप का कोई अंजाम नहीं है। क्योंकि हमारी कास्ट अलग है और हम दोनों के स्टेटस में भी जमीन आसमान का फर्क था। तो हमने ब्रेक ले लिया था।
लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया कपिल अपने काम को और और भी लगन के साथ करने लगे और अपना नाम बनाने की ओर बढ़ने लगे। समय के हिसाबसे कपिल की मेहनत रंग ला रही थी और उनकी किस्मत भी नए रंग दिखाने को तैयार थी। कपिल धीरे धीरे कुछ कमाने लगे थे। तब कपिल की मां उनकी शादी का प्रस्ताव लेकर गिन्नी के पिता के पास गई और उनसे गिन्नी का हाथ मांगी। लेकिन गिन्नी के पिताजी ने बड़े ही इज्जत के साथ कपिल की मां को अपनी बेटी का हाथ देने से इंकार कर दिया। लेकिन इन परिस्थितियों के बीच भी कभी भी गिन्नी ने हिम्मत नहीं हारी। कुछ वक्त बाद 2016 में कपिल ने एक बार से फिर हिम्मत की और गिन्नी को शादी के लिए पूछा और इस बार शादी की बात बन गई। अंततः कपिल और गिन्नी की शादी 12 दिसंबर, 2018 को संपन्न हुई। कपिल की लव स्टोरी सुनने के बाद एक बात ध्यान में जरूर आता है कि यदि प्यार सच्चा होता है। तो वह देर से ही सही लेकिन जीवन भर के लिए साथ जरूर होता है।