आज के समय में विश्वास नाम की कोई चीज ही नहीं रही । एक साल से चल रहे मौसी के साथ रिलेशन आखिरकार हुवा साकार दोनों ने की भाग के शादी जिसके वजह से बाप बन गया साढ़ू जो की पुरे देश में बवाल मचा रखा है । झारखंड के चतरा में एक रिश्ते को कलंकित करने वाली खबर आई है, जहां पर एक युवक ने अपनी ही चचेरी मौसी के साथ भागकर मंदिर में शादी रचा ली। दोनों ने शहर के हीरू नदी स्थित शिव मंदिर में शादी रचाई। लेकिन अब इस शादी के बाद युवक के पिता कुछ कह नहीं पा रहे हैं। दोनों के इस रिश्ते में बंधने के बाद स्थिति ऐसी हो गई कि बेटा और बाप एक दूसरे के साढ़ू बन गए हैं, क्योंकि लड़की युवक के पिता की रिश्ते में चचेरी साली है।
शादी करने के बाद दम्पति पहुंचे थाने में
शादी करने के बाद युवक और युवती ने थाने में जाके गुहार लगाया की क्यू की उसका यह रिश्ता दोनों घरो के परिजनों को नामंजूर है इसलिए युवक और अपनी पत्नी को ले के थाने में सुरक्षा के लिए पुलिस से गुहार लगाई । और पुलिस की टीम भी उनके मनमुताबिक ही किया। क्यू की दोनों बलिक थे। इसलिए दोनों परवारो के परिजनों को बुलाकर पुलिस की टीम समझौता करके दोनों के रिश्ते को मंजूर करवा दिया है ।