दक्षिण भारतीय फिल्मों से लेके बॉलीवुड तक एक बड़ा नाम काजल अग्रवाल जिन्होंने हाल ही में अभी शादी किया है. लेकिन जबसे उनकी शादी हुई है तब से उन्हें काम मिलने में थोड़ी परेशानी हो रही है. लिहाजा, काजल (Kajal Aggarwal ) ने अपनी फीस आधी करने का फैसला कर लिया है.
बूलीवुड से लेके टॉलीवुड तक एक बड़ा नाम काजल अग्रवाल जिन्होंने हाल ही में शादी की है लेकिन शादी के बाद उनके ऊपर मुसीबतों का जैसे पहाड़ टूट पड़ा हो.
दरअसल शादी के बाद से ही काजल को फिल्में कम मिलने लगी जिसकी वजह से काजल परीशान हो गयी और उन्होंने इसलिए अपनी फीस आधी करने का फैसला लिया है।
आधी करेंगी फीस
काजल ने अपनी फीस आधी करने का फैसला इसलिए लिया है ताकि काजल अग्रवाल फिल्म्स को बड़े प्रोजेक्ट में जगह मिल सके मतलब अपने झोली में बड़े प्रोजेक्ट के हाथ से निकल जाने के खौफ से काजल ने ऐसा किया है।
इन फिल्मों में नज़र आने वाली हैं
काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का एक मशहूर चेहरा तो हैं ही, वर्कफ्रंट की बात करें तो चिरंजीवी की अपकमिंग फिल्म ‘आचार्या’ में काजल मुख्य किरदार निभाती दिखेंगी. इसके अलावा काजल, कमल हसन की बिग बजट ड्रामा फिल्म ‘इंडियन 2’ का भी हिस्सा हैं. काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) के पास नागार्जुन की अहली फिल्म भी है, जिसे प्रवीण कर रहे हैं.