कहानी रसना गर्ल की जिसने इतनी कम उम्र में कह दिया दुनिया को अलविदा, जानिए क्या हुआ था…

rasna g d

रसना गर्ल के नाम से फेमस तरुणी सचदेव का जन्म 1998 मुम्बई में हुआ था तरुणी के पिता एक बड़े इंदुस्ट्रीयलिस्ट्स थेऔर उनकी माँ इस्कॉन मंदिर में मेंबर थी,

महज़ 5 साल की उम्र में सबसे ज़्यादा कंपनियों के प्रचार कर रही थी, रसना गर्ल ने अपने पहले ही प्रचार में सिर्फ लव यू रसना कहके ही दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना लिया. तरुणी सिर्फ 5 साल की उम्र में अपना बॉलीवुड डेब्यू कर लिया था और उन्होंने रसना के साथ साथ कोलगेट रिलाइंस और एल जी और कई कंपनियों के लिए भी टीवी एड्स किये थे और तब वह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट बन गई थी।14 साल की उम्र में रसना गर्ल कह गई थी दुनिया को अलविदा, बच्ची को हो गया था पूर्वाभास - Breaking Samachar

कहा जाता है कि तरुणी को पूर्वाभास हो गया था. दरअसल तरुणी अपने बर्थडे वाले दिन अपनी माँ के साथ नेपाल जा रही थी उसी बीच प्लेन क्रैश हादसे में तरुणी और उनकी माँ की मृत्यु हो गयी,
जब तरुणी अपने दोस्तों से मिली थी तो उन्हें कह रही थी कि ये हमारी आखिरी मुलाक़ात है. जिस दिन ये हादसा हुआ उसी दिन तरुणी का जन्मदिन था।

देखें रसना गर्ल तरुणी सचदेव की बेहद खूबसूरत तस्वीरें

Who Is Rasna Girl Taruni Sachdev, How She Died In Nepal Plane Crash |  'Rasna Girl' तरुणी की कहानी, जो अब सिर्फ हमारी यादों में है - Trending |  नवभारत टाइम्स

Taruni Sachdev (1998-2012) - Find A Grave Memorial

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top