इस समय सोशल मीडिया न्यूज़ पेपर पर आमिर खान और किरण राव की तलाक की ही चर्चा हो रही है। आमिर खान और उनकी पत्नी अपने 15 साल के रिश्ते को अब तलाक का रूप दे रहे हैं इस खबर को सुनते ही आमिर खान के फैन काफी आश्चर्यचकित हुए। ऐसे में आमिर खान और किरण का एक वीडियो सामने आया जिसमें उन्होंने फ्रेंड से बात की।
इस वीडियो में दोनों साथ नजर आ रहे हैं आमिर कहते हैं तो आप लोगों को भी दुख हुआ होगा अच्छा नहीं लगा होगा बुरा लगा होगा। हम बस इतना आपको कहना चाहते हैं कि हम दोनों बहुत खुश हैं और एक ही परिवार ही हैं।
आगे कहते हैं हमारे रिश्ते में चेंज आया है लेकिन हम लोग एक दूसरे के साथ ही हैं तो आप लोग ऐसा कभी मत सोचिएगा आगे वीडियो में आमिर खान ने कहा कि पानी फाउंडेशन हमारे लिए ‘आजाद’की तरह ही है जो हमारा बच्चा है जिस तरह हमारे लिए आजाद है ठीक उसी तरह पानी फाउंडेशन है तो यह हमारी फैमिली का ही हिस्सा रहेगा।हमारे लिए आप दुआ करिए प्रार्थना करिए कि हम खुश रहे बस यही कहना था आप लोगों को
आमिर और किरण राव ने अपने रिश्ते को खत्म करते हुए एक साझा स्टेटमेंट जारी किया था जिसमें उन्होंने अपने 15 साल के रिश्ते को समाप्त करते हुए स्टेटमेंट में अपने जीवन के अनुभव और खुशियों को शेयर किया और बताया कि रिश्ता केवल विश्वास और सम्मान के साथ ही आगे बढ़ता है। हम अपने जीवन के एक नए अध्याय में प्रवेश कर रहे हैं हम पति-पत्नी के रूप में नहीं बल्कि एक दूसरे के को पेरेंट्स और परिवार के साथ
दोनों का कहना है कि हम फिल्म, पानी फाउंडेशन और अन्य परिजन परियोजनाओं पर काम साथ ही करते रहेंगे। हमारे रिश्ते को समझने और हमारा साथ देने के लिए हमारे परिवार और दोस्तों का बहुत-बहुत शुक्रिया जिस के बगैर हम कभी भी यहां तक नहीं पहुंच पाते। आपकी शुभकामनाओं और आशीर्वाद की आशा के साथ इस तलाक को अंत के रूप में नहीं बल्कि नई शुरुआत के रूप में हम देखते हैं।