यहां देखिए जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की शादी के कुछ Unseen Photos

भारत के तेज गदंडबाज जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में अपनी शादी संजना गणेशन से की है। जो एक अच्छे रस्मो के साथ दिखाया गया है। अब ये दोनों एक दूसरे के डोरी में बंध चुके हैं। सोशल मिडिया पर इनकी जोड़ी काफी तेजी से वायरल हो रही है। लोग इनके जोड़ी को ढ़ेर साडी शुभकामनाएँ भी दे रहे हैं।jasprit

जसप्रीत बुमराह ने टीवी प्रेजेंटर संजना गणेशन से शादी की है। जसप्रीत ने अपने शाद में पिंक कलर के आउटफिट में नजर आएं जिसमे ये काफी सुन्दर लग रहे थे। दोनों के चेहरे पर असीम मुस्कुराहट थी। अब दोनों अपने शादी से बहुत खुस भी हैं। टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने गोवा में शादी रचा ली है। जिसके कुछ तस्वीरें काफी रोमांटिक है।fere

जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की हल्दी से लेकर रिशेप्सन तक के फोटोज उन्होंने खुद अपने शोसल मिडिया पर पोस्ट किया बुमराह ने शादी की तस्वीरें अपने ऑफिशियल ट्वीटर पर शेयर की और फैंस को जानकारी दी है। इन दोनों की हल्दी की भी तस्वीरें सामने आयी हैं जिसमे इन जोड़ियों को देख मन में खुशियों का बहार उमर रहा है। अपने शादी में दोनों काफी खुस नजर आएं और उनकी तस्वीरें लोगो को काफी पसंद आयीhaldi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top