बॉलीवुड के गानों का क्रेज भारत में ही नहीं विदेशों में भी लोगों के सर चढ़कर बोलता है l वही बॉलीवुड के कई गानों का लोग रील्स तथा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर काफी अपलोड भी करते हैं। वही आजकल शाहरुख खान तथा दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म पठान का गाना बेशर्म रंग काफी ज्यादा सोशल मीडिया पर चलन में है। दीपिका पादुकोण के डांस के मूब्स इतने जबरदस्त है। आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटीज तक इस गाने के वीडियो तथा रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। जिसमें काफी लोगों ने दीपिका पादुकोण के डांस के जबरदस्त कॉपी की है। इसी कड़ी में जापान की एक लड़की ने इस गाने की जबरदस्त नकल उतारी जिसे देखने के बाद यूजर्स को विश्वास करना काफी मुश्किल हो रहा है।
वायरल वीडियो में हम देख सकते हैं एक जापानी लड़की इस गाने पर काफी अच्छा डांस करती नजर आ रही है। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि वह भारतीय गाने से काफी ज्यादा इंटरेस्ट है और हूबहू डांस करने की कोशिश भी कर रही है। इस लड़की ने ब्लैक कलर की लेगिंग्स के साथ रेड कलर का फ्रॉक पहना हुआ है। वही इस वीडियो में शाहरुख खान की नकल उस जापानी लड़की के दोस्त ने बखूबी निभाया है।
देखें वीडियो –
View this post on Instagram
इस जापानी लड़की का डांस वीडियो देखने के लिए हम सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट mayojapan पर जाना होगा। जहां वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा जापान में बेशर्म रंग @depikapadukone की तरह सेक्सी डांस करने की कोशिश की, मैं निश्चित रूप से उस डांस की बराबरी तो नहीं कर सकती पर मैंने कोशिश जरूर किया है। साथ ही विशेष धन्यवाद उसको जिन्होंने शाहरुख खान की भी डांस की बखूबी नकल उतारी। इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा तथा हजारों लोगों ने पसंद किया साथ ही प्रतिक्रिया बॉक्स में उस लड़की के लिए ताली वाला इमोजी भी सेंड किया।