जान्हवी कपूर अक्सर सोशल मीडिया पर किसी किसी बात के लिए वायरल होती रहती हैं हालांकि उनके फैंस भी उनका मज़ा लेने में कोई कमी नहीं छोड़ते उनके वीडियोस को दबा के वायरल करते हैं और खुद जान्हवी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं आने फैंस को एंटरटेन करते रहती हैं अपने वीडियोस और अपनी तस्वीरों के द्वारा.
हालांकि इस बात जान्हवी ऊप्स का शिकार हो गयी हैं बताते चलें की जान्हवी कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर दबा के वायरल हो रहा है जिसमे वो अपनी ड्रेस बचाते हुए नज़र आ रही हैं ऐसा इसलिए नहीं कि उनकी ड्रेस में कोई कमी है नहीं बल्कि इसलिए क्योंकि छोटी सी हल्की ड्रेस पहने जान्हवी जल्दीबाजी में कहीं जा रही थी और पीछे से किसी फोटोग्राफर ने फ़ोटो क्लिक करने की ज़िद की लेकिन जान्हवी को शायद जल्दी थी.
जल्दीबाजीमें जा रही जान्हवी गाड़ी से निकली ही थी कि फोटोग्राफर ने घेर लिया उनसे निकली तो हवाओं ने घेर लिया और उनकी ड्रेस उड़ने लगी पीछे घूमकर अपनी ड्रेस छुपाती जान्हवी वीडियो में कैद हो गई जो अब सोशल मीडिया पर दबा के वायरल हो रही है.
View this post on Instagram
लोगों ने दिया ये रिएक्शन्स.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो को देखने के बाद यूज़र्स ने किये कई मज़ेदार कॉमेंट्स एक यूजर कहते हैं कि ‘जब ऐसे कपड़े संभलते नहीं तो पहनती क्यों हो’? वहीं दूसरे यूजर कहते हैं ‘ऊप्स मज़ा आते-आते रह गया’ ऐसे ही मज़ेदार कॉमेंट किये हैं यूज़र्स ने जान्हवी के हो रहे इस वायरल वीडियो पर आप भी देखें और आप भी मज़े लें जान्हवी के इस ऊप्स मोमेंट्स का।