आईपीएल 2021 के 18 वे मुकाबले में आज एक ऐसा इतिहास बना जो टूटना असंभव सा लग रहा है. जहां बल्ले के साथ जडेजा ने 1 over में 37 रन ठोक के वही हर्शल पटेल ठोका के एक अनोखा रिकार्ड बनाया यह batting के साथ साथ bowling का भी पूरे आईपीएल के इतिहास का सबसे महंगा ओवर है.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सीजन का आखिरी मुकाबला हो रहा हो। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रविंद्र जडेजा के आखिरी ओवर में तूफानी पारी और फाफ डुप्लेसी की अर्धशतकीय पारी के दम पर 191 रन का स्कोर बनाया.
आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा over
हर्षल के ओवर में 37 रन शुरू के तीन ओवर में शानदार गेंदबाज करने वाले हर्षल पटेल के लिए आखिरी ओवर बेहद महंगा साबित हुआ। रविंद्र जडेजा ने हर्षल के आखिरी ओवर में पांच छक्के समेत कुल 37 रन जड़े। हर्षल का यह ओवर आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा ओवर बन चुका है। जडेजा 28 गेंदों में 62 रन बनाकर नाबाद बनाकर 192 रन कर दिया .हालाकि इसके पहले हर्शल पटेल ने गेंदबाजी करते हुए 3 शानदार विकेट लिए थे