बचपन से लेकर युवा तक सब लोग एक सपना होता है आईएएस बनना मगर क्या संभव तब ही है है जब आप काफी कड़ी मेहनत करें और बहुत बढ़िया सब तैयारी करने के बाद आप आईएएस की परीक्षा के बारे में सोच सकते हैं.
आईएएस की परीक्षा वो तीन प्रकार से लिया जाता है पहले जो लिखित परीक्षा पास करता है उस कैंडिडेट का अगला चरण मे प्रवेश मिलता है इसी प्रकार लास्ट स्टॉप आता है इंटरव्यू का जोकि अच्छे अच्छे लोगों का हुलिया खराब कर देता है कर देता है. क्योंकि इस परीक्षा में कुछ ऐसे ट्रिकी प्रश्न भी पूछे जाते हैं जो कि आपके दिमाग से घुमा देता है
आइए देखते हैं पिछले कुछ इंटरव्यू के दौरान पूछे गए प्रश्नों के उत्तर.
सवाल :- बिहार के प्रथम मुस्लिम मुख्यमंत्री नाम क्या था?
जबाब -अब्दुल गफूर खान बिहार राज्य के पहले मुस्लिम मुख्यमंत्री बने थे।
सवाल :-बताओ श्रावणी मेला उतराखण्ड मे किस स्थान पर लगता है?
जबाब -जागेश्वर में श्रावणी मेला लगता है।
सवाल – राजेश अपने आगे बैठी हुई महिला को बताता है, कि वह मेरी पत्नी के पति की मां की बेटी है। तो उस महिला का राजेश से क्या सम्बंध है?
जवाब – बहन
सवाल – किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?
जवाब -हिप्पो
सवाल -पृथ्वी का सबसे भीतर वाला भाग क्रोड किसका बना होता है ?
जवाब – लोहा और निकेल
सवाल :- किसके जन्म दिवस को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप मनाते हैं?
जवाब -महात्मा गांधीजी के जन्म दिवस को ही हम सब अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप मनाते हैं।
सवाल :- कौन-सा पठार ‘एशिया का छत’ भी कहलाता है?
जबाब – पामीर के पठार एशिया का छत्त कहलाता है।
सवाल :- किस गवर्नर जनरल ने इनाम कमीशन की स्थापना की थी?
जवाब -लॉर्ड डलहौजी ने।
सवाल: हमारा राष्ट्रगीत क्या है?
जवाब: हमारा राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ है.
सवाल: भारत का वो कौन सा रेलवे स्टेशन है जो आधा महाराष्ट्र और आधा गुजरात में है?
जवाब: नवापुर रेलवे स्टेशन.
सवाल: भारत मे सबसे पहला आधार कार्ड किसका बना था?
जवाब: सबसे पहला आधार कार्ड ‘रंजना सोनावणे’ का बना था
सवाल: लड़कियों के शरीर में कौन सा अंग हमेशा गर्म रहता है?
जवाब: उक्त रक्त संचार वाला भाग.
भी केस को अपने बुद्धिमत्ता का प्रयोग कर कैसे सुलझाते हैं बस इसलिए ही ऐसे ट्रिकी सवाल परीक्षा में पूछे जाते हैं।