हमारे देश के बच्चों और युवाओं का सपना यही होता है कि वह आगे चलकर आईएएस या पीसीएस बने मगर लोक सेवा संघ की परीक्षा बहुत कठिन माने जाते हैं यह देश की उन परीक्षाओं में से माने गए हैं जो कि सर्वश्रेष्ठ हैं इन परीक्षाओं में 3 चरणों में इनका निष्कर्ष निकाला जाता है पहले चरण में लिखित परीक्षा का साक्षात्कार होता है.
सभी आईएएस के कैंडिडेट किसी तरह से लिखित परीक्षा को पास करके अगले पड़ाव की तरफ कदम बढ़ाते हैं मगर आज तक का सबसे कठिन समय इंटरव्यू काला होता है अच्छे अच्छे लोगों का पसीना छूट जाता है
आइए जानते हैं इंटरव्यू के दौरान कैसे पूछे जाते हैं और उनके उत्तर.
सवाल – सोने की उस चीज का नाम बताइये जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती?
जवाब – चारपाई, चारपाई का इस्तेमाल सोने के लिए करते हैं पर यह सुनार की दुकान में नहीं मिलती.
सवाल 2: विश्व भर में सिन्थेटिक रबड़ का सबसे बड़ा उत्पादक कौन सा देश है?
जवाब: संयुक्त राष्ट्र अमेरिका को सिंथेटिक रबड़ का सबसे बड़ा उत्पादक माना जाता है.
सवाल 3: भारत रत्न प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन थीं?
जवाब: इंदिरा गांधी
सवाल 4: भारत के किन राज्यों में उर्दू को द्वितीय भाषा का दर्जा प्रदान किया गया है?
जवाब: बिहार और उत्तर प्रदेश
सवाल 5: कलेक्टर को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब: कलेक्टर को हिंदी में समाहर्ता/जिलाधिकारी/जिलाधीश कहा जाता है.
सवाल 6: Police का फुल फॉर्म क्या होता है?
जवाब: पुलिस का फुल फॉर्म “Protection Of Life In Civil Establishment” हैं जिसका हिंदी मतलब “नागरिक प्रतिष्ठान में जीवन की सुरक्षा” होता हैं.
सवाल 7: लोहा किस तरह बनाया जाता है?
जवाब: लोहा लोह अयस्क से बनाया जाता है और इसे धरती से खनिज के रूप में निकाला जाता है.
सवाल 8: इंसान को खूबसूरत बनाने वाला डर कौन सा है?
जवाब: पाउडर.
सवाल 9: खाने से पहले तोड़ी जाने वाली चीज कौन सी है?
जवाब: अंडा.
सवाल 10 : कौन सी ऐसी चीज है जो बोलने से ही टूट जाती है?
जवाब- खामोशी .