देश की सबसे कठिन मानी जाने वाली परीक्षा को पास करना हर युवाओ का सपना होता है क्योकि यदि आप इस परीक्षा को पास कर लेते है तो आप आईएएस के अधिकारी बन जायेंगे जो की आप के अलावा आपके घर खानदान तथा जिला में आपका सर गर्व से ऊँचा हो जायेगा । मगर आईएएस की परीक्षा पास करना इतना आसान नहीं होता तैयारियां करते करते आदमी का हालत ख़राब हो जाती है ।
आईएएस की परीक्षा में इंटरव्यू के दौरान जो भी प्रश्न पूछे जाते है , वह केवल कैंडिडेट को भ्रमित करने के लिए होते है । आइये देखते है कुछ ऐसे ही आईएएस के प्रश्न और उसके उत्तर ।
सवाल – सोने की उस चीज का नाम बताइये जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती?
जबाब – चारपाई, चारपाई का इस्तेमाल सोने के लिए करते हैं पर यह सुनार की दुकान में नहीं मिलती.
सवाल – एक मेज पर प्लेट में दो सेब हैं और उसे खाने वाले तीन आदमी हैं तो कैसे खाएंगे?
जवाब -एक मेज पर और दो सेब प्लेट में हैं यानी कुल तीन सेब हुए. तीनों आदमी एक-एक सेब खा लेंगे.
सवाल – तीन लगातार दिनों के नाम बताइए पर बुधवार, शुक्रवार और रविवार नहीं आना चाहिए?
वाब – यस्टरडे, टुडे और टुमॉरो.
सवाल – मोर एक चिड़िया है जो अंडे नहीं देती, फिर मोर के बच्चे कैसे जन्म लेते हैं?
जवाब – अंडे मादा मोर यानी मोरनी देती है, मोर नहीं.
सवाल – क्या जानवरों को भी गुदगुदी होती है?
जवाब – हां, गुदगुदी का एहसास स्तनधारी जीवों को ही होता है. रिसर्च में ये भी पाया गया कि गुदगुदी का एहसास छिपकली जैसे रेंगने वाले जीवों को भी होता है.
सवाल – मक्खी के मुंह में कितने दांत होते हैं?
जवाब- मक्खी के मुंह में कोई दांत नहीं होता. वो तिनके जैसी पतली जीभ से खाने को चूस लेती है.
सवाल – बादशाह अकबर नमाज पढ़ने के लिए जामा मस्जिद में पूर्व दिशा के दरवाजे से जाते थे, तो निकलते किस दरवाजे से थे?
जवाब- अकबर के समय में जामा मस्जिद थी ही नहीं.
सवाल – कौन सी ऐसी चीज है जो छूने से सिकुड़ जाती है?
जवाब- छुई-मुई का पौधा
सवाल – दो जुड़वा बच्चे मई में पैदा हुए लेकिन उनका जन्म दिन जून में आता है, कैसे?
जवाब- मई अमेरिका का एक शहर है.
आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी आप अपना अनुभव हमें साझा जरूर करे ।