यूपीएससी परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है और इस परीक्षा को क्लियर करने के लिए उम्मीदवार को कड़ी मेहनत और लगन से पढाई करनी होती है और साथ ही टाइम मैनेजमेंट का भी विशेष ध्यान रखना होता है और ये परीक्षा तीन चरण में पूरी होती है जिसमे से इसका अंतिम चरण यानी की इंटरव्यू राउंड बेहद ही कठिन राउंड माना जाता है।
इस इंटरव्यू में उम्मीदवार से काफी ट्रिकी और अजीबो-गरीब सवाल पूछे जाते हैं जिसका जवाब देने में अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है और ऐसे में इन सवालों का जवाब देने के लिए बहुत ही सुझ-बुझ की जरूरत होती है. आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब लेकर आये हैं तो आइये डालते हैं इन सवालों पर एक नज़र।
सवाल 1:- पुलिस को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब 1:- पुलिस को हिंदी ने राजकीय जन रक्षक कहते हैं।
सवाल 2:- वो कौन सी चीज है जो पुरूषों की बढ़ती है मगर महिलाओं की नहीं बढ़ती?
जवाब 2:- दाढ़ी और मूछे
सवाल 3:- कौन से देश में सिर्फ 40 मिनट की रात होती है.
जवाब 3:- नार्वे।
सवाल 4:- एक आदमी आठ दिन तक बिना नींद लिए कैसे रह सकता है?
जवाब 4:- क्योंकि वो रात में सोता है.
सवाल 5:- बल्ब का फिलामेंट किसका बना होता है?
जवाब 5:- बल्ब का फिलामेंट टंगस्टन का बना होता है।
सवाल 6:- सती प्रथा का विरोध किसने किया था?
जवाब 6:- राजा राम मोहन राय ने
सवाल 7:- ऐसी कौन सी चीज है जो हमें जीवन में दो बार मुफ्त में मिलती है मगर उसके बाद नहीं?
जवाब 7:- दांत।
सवाल 8:- चाय पीने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए?
जवाब 8:- चाय पीने के बाद पानी पीने से पाचन तंत्र गड़बड़ा सकता है, इसके अलावा दांतों में पायरिया होने की भी संभावना होती है.
सवाल 9:- वो कौन सी चीज है जिसके फटने पर आवाज नहीं होती है?
जवाब 9:- दूध
सवाल 10:- कौन सा जीव है जो नर से मादा बन सकता है
जवाब 10:- ऑक्टोपस।
सवाल 11:- खाने की ऐसी कौन सी चीज है जो कभी खराब नहीं होती?
जवाब 11:- शहद कभी खराब नहीं होता.
सवाल 12:- किस देश में खट्टा शहद पाया जाता है?
जवाब 12:- ब्राजील
- नोट:- यह सभी सवालों के जवाब इंटरनेट के माध्यम से मिली जानकारी से बने हैं इसमे Air News Live की टीम या वेबसाइट से कोई लेना-देना नहीँ है।