बढ़ते Corona के मामले को देख रेल्वे ने कहीं, ये बड़ी बात

बढ़ते Corona के वजह से देश में कोलाहल सा मच गया है. दिन प्रतिदिन Corona के नए केस मिलते जा रहे हैं. वो भी तूफान से भी तेज आरहा है. बीते 3 दिन के अंदर लगभग 7 लाख नए केस मिले हैं. जिससे देश मे मायूसी छा गई है. हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं.

अस्पतालों में इलाज के लिए bed की कमी हो रही है वही दूसरी ओर आप समझ सकते हैं . की मृतकों की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है. इस बीच बढ़ते Corona के केस को देखते हुए lockdown की आशंकायें बढ़ रही हैं,जो कि संभव है. इसी को देखते हुए भारतीय रेल के चेयरमैन सुनील शर्मा ने कहा कि रेल्वे की सेवाएं चालू रहेंगी मगर सख्ती से अर्थात्‌ रेल्वे में आपको सफ़र करना है तो आप को इन परिस्थितियों से गुजर के ही जाना होगा.

बढ़ते Corona के मामले को लेकर भारतीय रेल्वे ने जारी किया प्रोटोकॉल

भारतीय रेल्वे ने कहा कि यदि Corona के तूफान में यदि आपको सफ़र करना है तो आपको सबसे पहले Corona की negative reports की जरूरत पड़ेगी उसके साथ ही आपको थर्मल स्कैनिंग की प्रक्रिया से गुजरना होगा उसके बाद भी आपको सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करना होगा. स्टेशन पर भीड़ न करने के लिये platform ticket के दरों में बढ़ोतरी की गई हैं

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top