एक बार फिर भड़के सोनू निगम इस बार सामने आये अभिजीत भट्टाचार्य, सुनिधि चौहान जाने क्या है मामला.

भारत के सबसे सुप्रसिद्ध रिएलिटी शो की एक के बाद एक बाते सामने आ रही है जहां लोग ये यकीन कर बैठे थे कि इससे बढ़िया कोई शो नहीं होता लोग अपने बच्चों का भविष्य यहां देखते हैं क्या होगा जब लोगों का सपना एक पल में टूट जाएगा.

विवादों में घिरे सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल-12 को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। शो के निर्माताओं पर सबसे पहले महान गायक किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने आरोप लगाए और उनके बाद सिंगर सुनिधि चौहान ने भी खुद के शो छोड़ने की वजहों का खुलासा किया। इन गंभीर आरोपों के बीच इंडियन आइडल से जुड़े कई कलाकारों ने शो का बचाव किया है और कहा कि इस तरह के आरोप लगाना गलत है। वहीं अब इस पूरे मामले को लेकर दिग्गज गायक और इंडियन आइडल के जज रह चुके सोनू निगम ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। सोनू निगम ने मामले को लेकर अमित कुमार का बचाव किया है।

अब मेरे बर्दाश्त के बाहर बात जा रही है’

अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी करते हुए सोनू निगम ने कहा, ‘बहुत दिनों से मैं एक कंट्रोवर्सी सुन रहा हूं, देख रहा हूं…और चुप हूं। लेकिन, अब मेरे बर्दाश्त के बाहर बात जा रही है। अमित कुमार जी शो में आए और लोगों ने हल्ला करना शुरू कर दिया। अमित कुमार जी बहुत बड़े आदमी हैं, पहली बात तो हमारे उस्ताद के बेटे हैं वो, किशोर कुमार जी के बेटे हैं। उन्होंने हमसे बहुत ज्यादा दुनिया देखी है और वो इंडस्ट्री में बहुत पहले से काम कर रहे हैं। बहुत सीधे आदमी हैं वो, शरीफ आदमी हैं, शांत रहने वाले आदमी हैं और उनकी उसी खामोशी का आप लोग फायदा उठा रहे हैं।’

‘अमित कुमार जी ने कभी ये नहीं कहा कि…’

इंडियन आइडल के विवाद को लेकर सोनू निगम ने कहा, ‘मैं खासतौर पर मीडिया और इंडियन आइडल की टीम से बोलना चाहता हूं कि इस विवाद को अब आपको खत्म कर देना चाहिए। क्योंकि, अमित कुमार जी ने कभी ये नहीं कहा कि उनसे जबरदस्ती कहा गया था। उन्होंने एक बात कही और उसमें इंडियन आइडल की भी गलती नहीं है। अगर आप कह रहे हैं कि हमारे कंटेस्टेंट का थोड़ा उत्साह बढ़ा देना, तो इसमें कुछ बुराई नहीं है। इंडियन आइडल ने कुछ गलत नहीं किया है और अमित कुमार जी ने भी कुछ गलत नहीं कहा। उन्होंने केवल वही बात बताई है।’

‘अमित कुमार ने इंडियन आइडल की कमी नहीं निकाली’

अमित कुमार को सपोर्ट करते हुए सोनू निगम ने कहा, ‘उन्होंने इंडियन आइडल की कोई कमी नहीं निकाली है। उनसे पूछा गया होगा कि किसी कंटेस्टेंट ने सही नहीं गाया तो उन्होंने जवाब दिया होगा कि हां मुझे इतना जमा नहीं, लेकिन कहा गया था कि सभी कंटेस्टेंट की तारीफ करनी है, उत्साह बढ़ाना है और अमित कुमार जी ने वो कर दिया। इसमें ना अमित कुमार जी की गलती है, ना इंडियन आइडल की गलती है।’

‘अमित कुमार जी के बारे में कुछ मत कहिए’

सोनू निगम ने आगे कहा, ‘इस पूरे विवाद में गलती उन लोगों की है, जो इसे बार-बार तूल दे रहे हैं। जैसे मनोज मुंतशिर जी ने अमित कुमार जी को लेकर कुछ अच्छा ही कहा होगा, लेकिन मीडिया में उसे दूसरे तरीके से पेश किया गया। ऐसे दिखाया गया कि जैसे उन्होंने अमित कुमार जी की आलोचना की है, जबकि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा। मैं मनोज मुंतशिर और आदित्य नारायण से कहना चाहूंगा कि आप लोग बेशक इंडियन आइडल का हिस्सा हैं, लेकिन मेरी गुजारिश है कि आप अमित कुमार जी के बारे में कुछ मत कहिए।’

‘अमित जी की बात को उसी तरह से सोचकर देखिए’

मनोज मुंतशिर और आदित्य नारायण से विवाद खत्म करने की अपील करते हुए सोनू निगम ने कहा, ‘अमित कुमार जी बहुत बड़े आदमी हैं, हम लोगों से काफी सीनियर हैं और हमारी संस्कृति में बड़ों का सम्मान होता है। हमारा कोई बड़ा जब हमसे बोलता है कि आपने अच्छा काम नहीं किया, तो क्या हम बुरा मान जाते हैं? हम ये क्यों नहीं सोचते कि शायद हमने अच्छा ही नहीं किया होगा। तो आप लोग अमित जी की बात को उसी तरह से सोचकर देखिए। उन्होंने कोई आलोचना नहीं की है। आप लोग सोचिए कि आपकी बात को मीडिया में किस तरह से पेश किया जा रहा है।’

‘कोई भी किशोर दा की तरह नहीं गा सकता

वहीं, कुमार सानू ने सोनू निगम के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘सोनू ने बहुत सही बात कही है। मैंने भी कल एक इंटरव्यू में यही बात बोली। मैं अमित दा का बहुत सम्मान करता हूं और कोई भी किशोर दा की तरह नहीं गा सकता। बच्चे क्या, बड़े नहीं गा पाते उनकी तरह। वो हम सभी के लिए एक बहुत बड़ी प्रेरणा हैं। अमित दा एक महान गायक हैं और सम्मान के काबिल हैं।’

सोनू निगम के वीडियो पर अभिजीत ने क्या कहा

सोनू निगम के इस वीडियो पर गायक अभिजीत भट्टाचार्य और कुमार सानू ने भी समर्थन किया। अभिजीत भट्टाचार्य ने लिखा, ‘सही कहा सोनू, इस हफ्ते मैं पहली बार इंडियन आइडल शो में आ रहा हूं। वहां सुपर टेलेंटेड सिंगर हैं। मुझे नहीं पता कि अमित जी ने क्या कहा, लेकिन मैं इस बात को खुले तौर पर कहता हूं कि मैंने उनकी परफोर्मेंस देखकर काफी कुछ सीखा है। अमित जी इस इंडस्ट्री के सबसे महान गायकों में से एक हैं। अमित दादा को ढेर सारा प्यार और सम्मान।’

कैसे शुरू हुआ पूरा विवाद.

आपको बता दें कि यह पूरा विवाद उस वक़्त शुरू हुआ, जब इंडियन आइडल के ‘किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड’ में अमित कुमार गेस्ट के तौर पर पहुंचे और शो के बाद उन्होंने एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में अमित कुमार ने कहा कि इंडियन आइडल के निर्माताओं ने उनसे अपनी राय के विपरीत सभी कंटेस्टेंट की तारीफ करने के लिए कहा था। अमित कुमार के इस आरोप पर शो में जज के तौर पर शामिल हुए मनोज मुंतशिर ने कहा कि अगर उन्हें इंडियन आइडल गलत लगा था, तो फिर वो शामिल ही क्यों हुए, उन्हें पहले ही शो का हिस्सा नहीं बनना चाहिए था।’

सुनिधि चौहान ने क्यों छोड़ा इंडियन आइडल

इसके बाद मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान ने अमित कुमार के आरोपों का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने भी इसी वजह से इंडियन आइडल को छोड़ा था। सुनिधि चौहान ने कहा, ‘मैं वो नहीं कर सकती थी, जो इंडियन आइडल के निर्माता चाहते थे। शो के निर्माता चाहते थे कि हम सभी कंटेस्टेंट को अच्छा बताएं, भले ही हमारी राय इससे अलग हो।’ सुनिधि चौहान इंडियन आइडल के सीजन 5 और 6 में जज के तौर पर भूमिका निभा चुकी हैं।

जिस इंडियन आइडल से लोगों को इतनी उम्मीदें होती हैं जाने कितनों का भविष्य यहीं से निखरता है उस इंडियन आइडल के भीतर ऐसे काम चलते हैं कुछ दिनों पहले से विशाल और नेहा कक्कड़ भी नहीं आ रहे शो में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top