दुल्हन को शहीद भाई की कमी महसूस ना हो इसलिए शादी में पहुंचे 100 कमांडो, इस अंदाज़ में दी विदाई।

army

जब भी किसी लड़की की शादी होती हैं तो ये उसके लिए ख़ुशी का पल होता हैं. इस शादी में जब पूरा परिवार साथ होता हैं तो खुशियाँ दुगुनी हो जाती हैं. खासकर एक लड़की की शादी में उसका भाई बड़ा अहम रोल निभाता हैं. शादी की तैयारियों से लेकर बहन को इमोशनल सपोर्ट देने तक भाई की इस दौरान कई सारी जिम्मेदारियां होती हैं. उधर लड़की के पिता को भी बेटे के होने पर बेटी की शादी में मदद मिल जाती हैं. हालाँकि बिहार के काराकाट में रहने वाले तेजनारायण सिंह की किस्मत में ऐसा नहीं लिखा था. दरअसल हाल ही में तेजनारायण सिंह की बेटी शशिकला की शादी थी. अपनी बहन की शादी के लिए तेजनारायण के बेटे और शशिकला के भाई कमांडो ज्योति प्रकाश निराला ने कई सपने सजा रखे थे. लेकिन दुर्भाग्यवश वे अपनी बहन की शादी देखने के लिए जिंदा नहीं रह सके और उनकी शहादत हो गई.

शहीद कमांडो ज्योति प्रकाश निराला

दरअसल ज्योति प्रकाश निराला ने बांदीपुरा मुठभेड़ में शहादत प्राप्त की थी. इस दौरान उनकी आतंकवादियों से जोरदार मुठभेड़ चल रही थी. ज्योति ने इस दौरान दो आतंकवादियों (कमांडर लखवी का भतीजा उबैद उर्फ ओसामा और महमूद के भाई) को मौत के घाट भी उतार दिया था. इतना ही नहीं इस मुठभेड़ में उन्होंने अपने घायल साथियों की जान भी बचाई थी. हालाँकि इन सब के बीच वे भी शहीद हो गए. बेटे के गुजर जाने के बाद पिता को बड़ी चिंता थी. खासकर बेटी की शादी को लेकर वे काफी टेंशन में थे. हालाँकि ज्योति के साथी गरुड़ कमांडो ने पिता को बेटे की कमी महसूस नहीं होने दी.

जब बिहार के बदिलाडीह में शशिकला की शादी पाली रोड के सुजीत कुमार के साथ हो रही थी तो इस दौरान गरुड़ कमांडो के लोग भी आ गए. इस दौरान एक पुरानी परंपरा के चलते उन्होंने शशिकला के कदमो के नीचे अपनी हथेलियाँ रख उसे बिदाई दी. इस शादी के दौरान वायुसेना की गरुड़ टीम के 100 कमांडो सम्मिलित थे. ये पूरा नजारा भावुक कर देने वाला था. शहीद ज्योति के पिता का कहना हैं कि गरुड़ कमांडो के आ जाने के कारण उन्हें शादी में बेटे की कमी महसूस नहीं हुई. वहीं दुल्हन बनी शशिकला को भी एक साथ 100 भाई मिल गए. ऐसे में पिता तेजनारायण सिंह ने गरूड कमांडो के प्रति आभार व्यक्त किया.

बता दे कि ज्योति को अशोक चक्र से सम्मानित कमांडो थे. गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें अशोक चक्र प्रदान किया था. उधर इंटरनेट पर जब लोगो को इस पूरी घटना के बारे में पता चला तो उनकी भी आँखें नम हो गई. हर कोई वायुसेना के कमांडो के इस कृत्य की तारीफ़ करने लगा. एक यूजर ने लिखा कि बहन ने एक भाई खो दिया तो इश्वर ने उसे 100 और भाई (कमांडो) दे दिए. वहीं दूसरा यूजर लिखता हैं कि “यही वजह हैं कि हमारी इंडियन आर्मी की बात सबसे अलग हैं. आप सभी को हमारा सलाम.”

वैसे इस पुरे मामले के ऊपर आप क्या कहना चाहेंगे? अपनी राय कमेंट सेक्शन में लिखना ना भूले. हमें इंतेज़ार रहेगा आपके जवाब का क्या आपने कभी ऐसा किया है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top