आपने लोगों को कहते सुना होगा कि आईएएस की परीक्षा पास करना कोई बच्चों का खेल नहीं है। लिखित परीक्षा में तो एक बार पास हो सकते हैं, लेकिन इसके इंटरव्यू में पूछे गए सवालों का जवाब अच्छे-अच्छों के पास नहीं होता। कई बार सवाल होते ही इतने ट्रिकी हैं। और यही नहीं बल्कि कितने सवाल ऐसे भी होते है जिसके दो अर्थ से ज्यादा भी उसके उत्तर मिलते है । आइये जानते है कुछ ऐसे ही अनोखे आईएएस के सवाल का अनूठा संग्रह ।
सवाल : लड़कियों की शर्ट में जेब क्यों नहीं होती ?
जवाब : लड़कियां शर्ट की जेब में सामान नहीं रखेगी वो पॉकेट्स यूज़लेस ही रहेगी और दूसरा कारण है शर्ट की खूबसूरती ख़राब न हो।
सवाल : वह कौन सी चीज है जो पुरे महीने में एक बार आती है और २४ घंटे पुरे होने के बाद चली जाती हैं।
जवाब : तारीख
सवाल : आप एक हाथी को एक हाथ से कैसे उठा सकते हो ?
जवाब : हाथी के पास हाथ नहीं होते।
सवाल : आपके घर में आग लगी है और शहर में दंगे हो रहे है आप सबसे पहले कहाँ जायेंगे ?
जवाब : जहाँ लौ एंड आर्डर की समस्या है मैं वहां जाऊंगा रास्ते में फायर ब्रिगेड और पुलिस स्टेशन को सूचना दे दूंगा।
सवाल : पुलिस को हिंदी में क्या बोलते हैं ?
जवाब : पुलिस को हिंदी में राजकीय जन रक्षक कहते हैं।
सवाल : कौन सी चीज है जो गर्म पानी से जम जाती है ?
जवाब : अंडा।
सवाल : क्या हम सेवन को इवन नंबर बना सकते हैं ?
जवाब : हाँ स अक्षर को हटाने से वो इवन नंबर बन जाता हैं।
सवाल : सिगरेट को हिंदी में क्या बोलते हैं ?
जवाब : धूम्रपान दंडिका
सवाल : भारत में पाकिस्तान नाम की जगह कहाँ हैं ?
जवाब : पंजाब में।
सवाल : एक महिला के पास आधे सेब की तरह क्या दिखता हैं ?
जवाब : दूसरा आधा सेब क्योंकि दूसरा आधा सेब महिला ने काट के अपने पास रखा था ।
सवाल : क्रिकेट को हिंदी में क्या कहते है ।
जवाब : क्रिकेट को हिंदी लम्ब दंड गोल पिंड धर पकड़ प्रतियोगिता