हमारे देश के सबसे प्रमुख परीक्षा माने जाने वाली आईएएस की परीक्षा होती है.इस परीक्षा को पास करना हमारे देश के सभी युवाओं का सपना होता है मगर यह परीक्षा काफी कठिन तैयारियों के बाद ही पास किया जा सकता है.
आईएएस परीक्षा को तीन भागों में बाटा गया है पहला और दूसरा लिखित परीक्षा होती है इस और तीसरा साक्षात्कार होता है जैसे हम इंग्लिश में इंटरव्यू कहते हैं. जोकि हमेशा अपने डबल मीनिंग सवालों के लिए माना गया है जिसके द्वारा उम्मीदवार का बौद्धिक क्षमता को पहचाना जाता है आइए देखते हैं पिछले इंटरव्यू के दौरान कुछ पूछे गए प्रश्नों के उत्तर.
सवाल : क्या एक मिनट में 61 सेकंड होते हैं?
जवाब– जी हां, बिलकुल होते हैं। हर एक साल में दो मिनट ऐसे आते हैं जिसमें पुरे 61 सेकंड्स होते हैं।
सवाल- क्या करेंगी अगर किसी सुबह उठकर आपको अचानक पता लगे कि आप प्रेगनेंट है?
जवाब– मैं काफी खुश होऊंगी और अपने पति को ये खुशखबरी दूंगी।
सवाल- एक बिल्ली के तीन बच्चे थे जिनके नाम जनवरी, फरवरी और मई था। मां का नाम ‘क्या’ था।
जवाब- क्या ही मां का नाम है।
सवाल- अगर मैं तुम्हारी बहन को लेकर भाग जाऊं तो क्या करोगे?
जवाब- शायद आप सिलेक्ट हो जाएं क्योंकि मुझे अपनी बहन के लिए आपसे बेहतर शख्स नही मिल सकता।
सवाल– जैम्स बॉड को बिना पैराशूट के एक प्लेन से बाहर निकाल देते है, लेकिन वो बच जाता है। कैसे?
जवाब- क्योंकि प्लेन उस समय रनवे पर ही था।
सवाल: यदि आप नीले समुद्र में एक लाल पत्थर डालते हैं, तो क्या होगा?
जवाब: पत्थर गीला होगा और डूब जाएगा।
सवाल : वह कौन सी चीज जो लड़की के शादी के पहले और शादी के बाद दोनों समय रहती है. मगर शादी के दिन नहीं?
जवाब: लड़की का उपनाम
सवाल : सोने की उस वस्तु का नाम बताइए, जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती?
जवाब: चारपाई, चारपाई सोने के लिए होती है, मगर सुनार की दुकान में नहीं मिलती।
सवाल : 3 लगातार दिनों के नाम बोल सकते हैं, पर बुधवार, शुक्रवार, रविवार नहीं आना चाहिए?
जवाब: यस्टरडे, टुडे और टुमारो