हमारे देश में हर साल आईएएस की परीक्षा कंडक्ट करायी जाती है और ये परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और आईएएस की परीक्षा पास करने के लिए कड़ी मेहनत और अच्छी नॉलेज की जरूत पड़ती है और ये परीक्षा तीन चरणों में कंडक्ट करायी जाती है जिसमे से दो लिखित परीक्षा होती है और तीसरे राउंड में इंटरव्यू होता है।
बता दे संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित किए जाने वाले इंटरव्यू में बहुत से ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो की बेहद ही अजीबो-गरीब होते हैं और इनका जवाब देना अच्छे-अच्छे मेधावी छात्रों के लिए भी मुश्किल सा हो जाता है और इस इंटरव्यू के द्वारा ही उम्मीदवारों को अपने ज्ञान का परिचय देना होता है। और आज हम आपके लिए आईएएस इंटरव्यू के ही कुछ सवाल और उनके जवाब लेकर आये है जो की पिछले कुछ वर्षों में आईएएस इंटरव्यू में उम्मीदवार से पूछे गये है तो आइये जानते है ऐसे ट्रिकी सवालों के जवाब जिनसे आपको परीक्षा में मदद मिलेगी।
प्रश्न – बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं?
उत्तर – अधिकोष
प्रश्न – वह क्या है जो वर्ष और शनिवार में केवल एक ही बार आता है?
उत्तर – वर्ष और शनिवार में एक बार सिर्फ हिंदी का अक्षर ‘व’ आता है.
प्रश्न – रस्किन बांड को प्लेन से बिना पैराशूट के बाहर फेंक दिया गया, वे बच गए. कैसे?
उत्तर – वे बच गए क्योंकि उस समय प्लेन रनवे पर था.
प्रश्न – एक बिल्ली के तीन बच्चे थे, जनवरी, मार्च और मई. उनकी मां का नाम क्या था?
उत्तर – जैसा कि उत्तर में खुद ही साफ है उनकी मां का नाम ‘क्या’ था.
प्रश्न – नागपंचमी का उल्टा क्या है?
उत्तर – इसका उल्टा है नाग डू नॉट पंच मी.
प्रश्न – बे ऑफ बंगाल किस स्टेट में है?
उत्तर – बे ऑफ बंगाल लिक्विड स्टेट में है.
प्रश्न – अगर आप नीले समुद्र में लाल पत्थर डालेंगे तो क्या होगा?
उत्तर – पत्थर गीला होगा और डूब जाएगा.
प्रश्न – अगर एक दीवार को बनाने में आठ आदमियों को बारह घंटे लगे तो इसे बनाने में सात आदमियों को कितना समय लगेगा?
उत्तर – बिलकुल भी नहीं क्योंकि दीवार पहले ही बन चुकी है.
सवाल : सिगरेट को हिंदी में क्या कहते है ?
जवाब : धूम्रपान दण्डिका