UPSC की परीक्षा देश की सर्वश्रेष्ठ परीक्षा मानी जाती है। इसकी परीक्षा काफी कठिन और कैंडिडेट के लिए अग्नि परीक्षा जैसी होती है । इसकी परीक्षाएं को तीन भागो में बांटा गया पहले लिखित परीक्षा का साक्षातकार होता है । आईएएस की परीक्षा का इंटरव्यू काफी ज्यादा मुश्किल होता और ज़्यादातर कैंडिडेट्स तो इसमें फेल होकर अपने हाथ में आई अच्छी खासी नौकरी को गंवा देते हैं।
इन सभी बातो का ख्याल रखते हुए हम आपके लिए इस पोस्ट में उस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले अलग-अलग ट्रिकी सवाल के बारे में बताएंगे। ये बात जरुरी नहीं है कि ये सवाल आपके इंटरव्यू में पूछे ही जाएंगे लेकिन इन सवालों के जरिये आप इस इंटरव्यू के पैटर्न को अच्छे से समझ जायेगे। ताकि अगर आप तैयारी कर रहे हैं तो हमारे बताये गए इस तरीके को फॉलो करके आपको अंदाजा हो जाये।
प्रश्न – सोने की उस चीज का नाम बताइये जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती?
उत्तर – चारपाई, चारपाई का इस्तेमाल सोने के लिए करते हैं पर यह सुनार की दुकान में नहीं मिलती.
प्रश्न – एक मेज पर प्लेट में दो सेब हैं और उसे खाने वाले तीन आदमी हैं तो कैसे खाएंगे?
उत्तर – एक मेज पर और दो सेब प्लेट में हैं यानी कुल तीन सेब हुए. तीनों आदमी एक-एक सेब खा लेंगे.
प्रश्न – तीन लगातार दिनों के नाम बताइए पर बुधवार, शुक्रवार और रविवार नहीं आना चाहिए?
उत्तर – यस्टरडे, टुडे और टुमॉरो.
प्रश्न – मोर एक चिड़िया है जो अंडे नहीं देती, फिर मोर के बच्चे कैसे जन्म लेते हैं?
उत्तर – अंडे मादा मोर यानी मोरनी देती है, मोर नहीं.
प्रश्न : हमारा राष्ट्रगीत क्या है?
उत्तर : हमारा राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ है.
प्रश्न : भारत का वो कौन सा रेलवे स्टेशन है जो आधा महाराष्ट्र और आधा गुजरात में है?
उत्तर : नवापुर रेलवे स्टेशन.
प्रश्न – बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं?
उत्तर – अधिकोष
प्रश्न – वह क्या है जो वर्ष और शनिवार में केवल एक ही बार आता है?
उत्तर – वर्ष और शनिवार में एक बार सिर्फ हिंदी का अक्षर ‘व’ आता है.
सवाल : लड़की लड़को से क्या करवाती जिसमे उनको मजा आता है ?
जवाब : शॉपिंग