हमारे देश में आईएएस की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। और इस परीक्षा को पास करना हमारे देश के सभी युवा चाहते है,आईएएस इंटरव्यू में कई बार कुछ ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं जिनके बारे में कैंडिडेट के लिए अंदाजा लगाना खासा मुश्किल होता है. आईएएस की परीक्षा को तीन भागो में बांटा गया है पहले में प्री परीक्षा और दूसरे में मेंस और तीसरा इसका सबसे महत्वपूर्ण भाग होता जिसे हम इंटरव्यू होता है जिसमे आपके तार्किक क्षमता को पहचाना जाता है । आइये जानते हैं आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ अजीब सवाल और उनके जबाब –
प्रश्न- एक लड़की से पूछा गया, आपके शरीर में कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा गरम होता है?
उत्तर- जिस हिस्से में सबसे ज्यादा खून होता है
प्रश्न – एक मेज पर प्लेट में दो केले हैं और उसे खाने वाले तीन आदमी हैं तो कैसे बराबर बांटा जाए?
उत्तर – एक मेज पर और दो केले प्लेट में हैं यानी कुल तीन केले हुए. तीनों आदमी एक-एक केले खाएंगे.
प्रश्न – तीन लगातार दिनों के नाम बताइए पर इसमें मंगलवार, वृहस्पति और शनिवार नहीं आना चाहिए?
उत्तर – यस्टरडे, टुडे और टुमॉरो.
प्रश्न – एक आधे नाशपाती की तरह क्या दिखता है?
उत्तर – दूसरा आधा नाशपाती
प्रश्न – वह कौन सी चीज है जो पूरे महीने में एक बार आती है और 24 घंटे पूरे होने पर चली जाती है?
उत्तर – तारीख
प्रश्न – पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते है?
उत्तर – पासवर्ड को हिंदी में कूट शब्द कहते हैं.
प्रश्न – किस देश में सफ़ेद हाथी सबसे ज्यादा मात्रा में पाए जाते हैं?
उत्तर – थाईलैंड
प्रश्न – 7इंच का ऐसा क्या होता है सबके पास, जिसे न होने पर उंगली डाल के काम चलाना पड़ता है?
उत्तर – टूथब्रश
प्रश्न – ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे लोग खाते हैं, पीते भी हैं, और जलाते भी हैं?
उत्तर – नारियल
प्रश्न – ऐसी कौन सी चीज है जिसका गर्दन काटने पर वह चलने लगता है?
उत्तर – पेंसिल