आईएएस की परीक्षा हमारे देश की उन परीक्षाओ में आता जिसके नजदीक आने पर अच्छे-अच्छे लोगो के पशीने छूट जाते है। आईएएस की परीक्षा को पास करना हमारे देश के सभी युवा चाहते है। मगर यह परीक्षा को पास करने के लिए आपको ध्यान एकाग्रचित करके पूरी लगन के साथ तयारी कारन पड़ता है। आईएएस की परीक्षा को पास करने के बाद आप आईएएस या आईपीएस जैसे उच्च अधिकारी बनते है । जो की अपने आप में गर्व की बात होती है।
आईएएस की परीक्षा को तीन चरणों में विभक्त किया गया है। पहला और दूसरा लिखित परीक्षा प्री और मेंस का होता है जबकि तीसरा इंटरव्यू का होता है। जो की इस परीक्षा का सबसे महत्वपूर्ण अंग मन गया है। आईएएस इंटरव्यू हमेशा से अपने ट्रिकी सवालो के लिए जाना जाता है। यह केवल उम्मीदवार के तार्किक क्षमता के पहचानने के लिए लिया जाता है। आइये देखते है पिछले इंटरव्यू के दौरान पूछे गए प्रश्नो और उत्तरो पर नजर डालते है।
सवाल: वह कौन सा जानवर है जो घायल होने पर इंसानों की तरह रोता है?
जवाब: भालू
सवाल: कौन सी ऐसी चीज है जो बोलने मात्र से ही टूट जाती है?
जवाब: खामोशी
सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो बिना सीढ़ियों के चढ़ती है और उतरती है ?
जवाब: शराब का नशा
सवाल: वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते है ?
जवाब: काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास दर्शाता है.
सवाल: सूर्य की किरणों में कितने रंग होते हैं?
जवाब: 7 रंग जिसमें बैंगनी, जामुनी, नीला, हरा, पीला, नारंगी और लाल शामिल.
सवाल: कौन सी ऐसी चीज है जो बोलने मात्र से ही टूट जाती है?
जवाब: खामोशी
सवाल: ऐसी कौन सी जगह है जहां नदी है पर पानी नहीं, जंगल है पर पेड़ नहीं, सड़क है पर गाड़ी नहीं, जगह है पर घर नहीं?
जवाब: map या नक्सा
सवाल. 2 बेटे और 2 पिता फिल्म देखने गए उनके पास 3 टिकिट हैं फिर भी सबने फिल्म देख ली कैसे?
जवाब. वो तीन लोग थे जिसमें दादा, पोता और बेटा शामिल थे। इसलिए तीनों ने 3 टिकिट पर फिल्म देख लीं।
सवाल. किस ग्रह पर सबसे ज्य़ादा चांद है?
जवाब. सौरमंडल में सबसे ज्यादा चंद्रमा वाला ग्रह बृहस्पति यानि जुपिटर है। इस ग्रह में 2009 में कुल 63 चंद्रमा खोजे गए थे। भविष्य में और भी चंद्रमा की खोज की जा सकती है।
सवाल. ऐसी कौन सी चीज है जिसकी कोई परछाई नहीं होती?
जबाव. सड़क।
यह आर्टिकल आपको कैसा लगा आप अपना अनुभव हमें शेयर करे ।