आईएएस एक ऐसा सपना जो की सभी युवाओ के दिलो पर राज करता है । हम आपको देश के सर्वश्रेष्ट परीक्षा UPSC के बारे में बताने जा रहे है। जो की सभी युवाओ का सपना होता है। मगर क्या इतना आसान होता है आईएएस बनना नहीं आईएएस की तैयारी करने के लिए आपको एड़ी से लेकर चोटी तक काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है ।
UPSC परीक्षा को तीन चरण में बांटा गया है। पहला लिखित परीक्षा उसके बाद मुख्य परीक्षा और तीसरा इंटरव्यू , जो की इसका सबसे कठिन पहलू है। आईएएस परीक्षा का इंटरव्यू हमेशा अपने टेढ़े-मेढ़े सवालो के लिए सुर्खियों में बना है । आइये जानते है पिछले इंटरव्यू के दौरान पूछे गए कुछ प्रश्न और उनके उत्तर।
प्रश्न – यदि 2 एक कंपनी है और 3 भीड़ है, तो 4 और 5 क्या होंगे?
उत्तर:4 और 5 हमेशा 9 होते है ।
प्रश्न – आप नाश्ते में कभी भी क्या नहीं खा सकते हैं?
उत्तर: Dinner.
प्रश्न – मोर एक चिड़िया है जो अंडे नहीं देती, फिर मोर के बच्चे कैसे जन्म लेते हैं?
उत्तर- मोर नर होता हैं अंडा मोरनी देगी ।
प्रश्न- कौन सी ऐसी चीज है जो गर्म करने से जम जाती है?
उत्तर – अंडा.
प्रश्न- क्या आप नाम न लेते हुए लगातार तीन दिन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को नाम दे सकते हैं?
उत्तर: Yesterday, today and tomorrow. कल, आज और कल।
प्रश्न- What is the opposite of Nag panchmi?
Answer: Nag did not punch me.
प्रश्न- पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते है?
उत्तर – पासवर्ड को हिंदी में कूट शब्द कहते हैं.
प्रश्न – वह कौन सी चीज है जो पूरे महीने में एक बार आती है और 24 घंटे पूरे होने पर चली जाती है?
उत्तर – तारीख.
प्रश्न- वह क्या है जो वर्ष और शनिवार में केवल एक ही बार आता है?
उत्तर – वर्ष और शनिवार में एक बार सिर्फ हिंदी का अक्षर ‘व’ आता है.
प्रश्न- लड़कियों का कौन सा चीज जो नहाने के बाद छोटी हो जाती है?
उत्तर – साबुन
यह आर्टिकल केवल आपके तैयारी के लिए तैयार किये गए यह https://empoweringlive.com तथा एयर न्यूज़ लाइव प्रमाणित नहीं करता यह सभी प्रश्न आपसे UPSC के परीक्षा में पूछे ही जायेंगे । आप केवल आईएएस में परीक्षा में ही नहीं बल्कि किसी भी इंटरव्यू के लिए ऐसे प्रश्नो से तैयार रह सकते है। यदि यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो शेयर अवश्य करे.