आईएएस सवाल- आप 5 केले को आठ लोगो में बिना काटे बिना तोड़े बराबर बराबर कैसे बाटेंगे?

हमारे देश के ज़्यादातर युवाओ कि इच्छा और सपना आईपीएस और आईएएस ऑफिसर बनना होता है। जिसके लिए उन्हें कठिन परिश्रम और लगन कि ज़रूरत होती है। आपको बता दे यूपीएससी का परीक्षा हमारे देश कि सबसे कठिन परीक्षाओ में से एक है। जो की देश में सर्वश्रेष्ठ मानी गई है  इस परीक्षा को देने के लिए लाखो कैंडिडेट अपने आँखों में आईपीएस और आईएएस का सपना ले कर एग्जाम में बैठते है। सिविल सर्विसेस कि परीक्षा तीन चरणों में होती है।

जिसमे दो चरण लिखित और एक में इंटरव्यू होता है। बहुत से कैंडिडेट लिखित एग्जाम क्लियर कर लेते है लेकिन इंटरव्यू में छट जाते है। आपको बता दे इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसे सवाल पूछे जाते है जो कैंडिडेट्स को कंफ्यूज कर देते है। यह सवाल सामान्य होता है। लेकिन इसे ऐसे घुमा कर पूछे जाते है कि उम्मीदवार उसी में उलझ कर रह जाते है। इसलिए आज हम आपके लिए ऐसे सवाल के जवाब लाए है जो आपको इंटरव्यू में काफी मदद करेंगे।

सवाल  : अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं तो आप क्या करेंगे?
जवाब : मैं बहुत खुश हूँगा, क्योंकि मेरी बहन के लिए आपसे बेहतर मैच नहीं मिलेगा।

सवाल  : खाने कि वह कौन सी चीज़ है जिसे हम खरीदते खाने के लिए है मगर खाते नहीं है?
जवान  : प्लेट और चम्मच

सवाल  : अगर एक रुमाल का एक कोना काट दिया, तो बताइये कितने कोने शेष बचेंगे?

जवाब : रुमाल के चार कोने होते हैं। जब रुमाल का एक कोना काट दिया जाएगा तो कटे हुए कोने से दो कोने और बन जाएंगे, यानी कि रुमाल के पांच कोने शेष बचेंगे।

सवाल : दो बेटे और दो पिता फिल्म देखने गए, उनके पास तीन टिकट थे, फिर भी सब ने फिल्म कैसे देखी?

जवाब  : अक्सर उम्मीदवार इस सवाल को सुनकर घूम जाते है, लेकिन इस सवाल का जवाब बेहद सरल है। आपको बता दें कि वह 3 लोग ही थे, दादाजी, पिता और बेटा।

सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो पैदा तो समुंदर में होती है, लेकिन घर में रहती है?

जवाब  : नमक, समुंदर से निकलता है लेकिन इसे हम घर में उपयोग करते है।

सवाल : विश्व कि पहली महिला कौन है जो अंतरिक्ष में गई है?
जवाब : वेलेंटीना टेरेशकोवा

सवाल  : क्या ऐसा मुमकिन है कि कोई आदमी लगातार 10 दिनों तक सोए बिना रह सके?
जवाब  : जी हां, आदमी रात में सोएगा।

सवाल  : वह कौन सी चीज़ है जिसे इस्तेमाल करने से पहले उसे तोड़ना पड़ता है?

जवाब  : अक्सर उम्मीदवार इस तरह के सवाल को सुनकर काफी सोच में डूब जाते हैं। इस सवाल का सही जवाब है “अंडा”, क्योंकि अंडे को बिना तोड़े इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

सवाल  : ऐसी कौन सी चीज़ है जो बोलने पर टूट जाती है ?
जवाब  : चुप्पी

सवाल  : आप 5 केले को आठ लोगो में बिना काटे बिना तोड़े बराबर बराबर कैसे बाटेंगे?
जवाब  : बनाना शेक बनके बाँट लीजिये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top