आईएएस एग्जाम में हमेशा डबल मिंनिंग प्रश्नो क प्रयोग करके भ्रमित किया जाता है। प्रत्येक युवा का सपना होता है कि वो अपनी पढाई पूरी करने के बाद एक अच्छी सी नौकरी करे। लेकिन यह सपना इतना भी आसान नहीं होता है। इस सपने को पूरा करने के लिए युवाओं को जी तोड़ मेहनत करनी पड़ती है।
अगर एक बार वह परीक्षा में सफल भी हो जाता है, तब भी उसके सामने इंटरव्यू पास करने की चुनौती होती है ।
इंटरव्यू में कई बार ऐसे सवाल पूछ लिए जाते है । जो बहुत ही आपत्तिजनक लग सकते हैं और जिनका जवाब देने में अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं । इसी प्रकार का एक सवाल एक यह भी था जिसको देख के आईएएस की एग्जाम देने गई लड़की भी शर्मा गई मगर उसने ऐसा जबाब दिया की सबके होश उड़ गये ।
लेकिन ऐसी परिस्थिति में अपने दिमाग का संतुलन बनाए रखना ही इंटरव्यू को पास करने का तरीका होता है । आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लाये है, जो की आईएएस इंटरव्यू में पूछे गए है। उस लड़की से पूछा गया की ” लड़कियां सलवार के नीचे क्या पहनती है ” जिसका उसने बहुत ही शांत होके सुशिल भाव से उत्तर दिया की “सर लड़कियां सलवार के निचे सैंडल और पाजेब या पायल पहनती है “ जिसको सुन के सब लोग उस लड़की के दिमाग को देख के प्रोत्साहित किया ।