आईएएस सवाल – लास्ट विकेट ही बाकी है, 3 गेंद पर 7 रन चाहिये…. और दोनों बेट्समेन 94 रन पर है । और दोनो को 100 पुरा करते हुए मेच भी जीताना है, तो बताए यह कैसे होगा?

यूपीएससी परीक्षा हमेशा अपने टेढ़े मेढ़े सवालों के लिए जानी जाती है दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ परीक्षा में आने जाने वाली आईएएस की परीक्षा पास करके सभी लोग आईएएस बनने का सपना देखते हैं.

ऐसा नहीं कि सब लोग यूपीएससी की परीक्षा पास ही नहीं करते, पास करते हैं जो लोग काफी कठिन मेहनत और लगन के साथ तैयारियां करते हैं.  इस परीक्षा को तीन पहलुओं में बांटा गया है पहला और दूसरा लिखित और मुख्य परीक्षा और वही तीसरा और सबसे कठिन इसका इंटरव्यू माना गया है जो कि अपने डबल मीनिंग और ट्रिकी सवालों के लिए जाना जाता है. आइए देखते हैं आईएएस परीक्षा के इंटरव्यू के दौरान पूछे गए प्रश्न और उनके उत्तर.

सवाल- ब्लेड के बीच में खाली जगह क्यों होती है?

जवाब – ब्लेड शेविंग में इस्तेमाल के लिए ही बनाए जाते थें, उनकी डिजाईंनिंग इस तरह की जाती थी कि वे शेविंग करने वाले बोल्ट के साथ आसानी से फिट हो जाए। इसलिए उसके बीच खाली जगह छोड़ी जाती थी।

सवाल- बॉडीगार्ड काले चश्मे क्यों पहनते हैं ?

जवाब- जब बॉडीगार्ड किसी की सुरक्षा में उनके साथ चल रहे होते हैं या फिर खड़े होते हैं तो उनकी निगाह सब पर होती है, लेकिन वह किस तरफ या किसे देख रहे ये पता न चले, इसलिए काले चश्मे पहनते हैं।

सवाल : आप नाश्ते में कभी भी क्या नहीं खा सकते हैं?
जवाब: रात का खाना (Dinner)

सवाल : एक आदमी आठ दिन बिना नींद कैसे रह सकता है?
जवाब: वह रात में सोता है.

सवाल : अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं, तो आप क्या करेंगे?
जवाब: मुझे बहुत खुशी होगी, क्योंकि आपसे बेहतर मैच मैं अपनी बहन के लिए नहीं ढूंढ सकता.

सवाल:बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं?

जवाब: अधिकोष

सवालः क्या है जो वर्ष और शनिवार में एक बार ही आता है? यह एक ट्रिकी प्रश्न है?

जवाब-  वर्ष और शनिवार में एक बार सिर्फ हिंदी का अक्षर ‘व’ ही आता है.

सवाल: लास्ट विकेट ही बाकी है, 3 गेंद पर 7 रन चाहिये…. और दोनों बेट्समेन 94 रन पर है । और दोनो को 100 पुरा करते हुए मेच भी जीताना है, तो बताए यह कैसे होगा?

जवाब-  पहली गेंद पर बेट्समेन 4 रन मारेगा…
दूसरी गेंद पर 3 दोडेगा, पर उसमें 1 रन शोर्ट दोड़ेगा (अर्थात् 1 रन गलत माना जायेगा, मतलब 2 रन ही मना जायेगा).मतलब, जो स्ट्राईक पर था उसके 100 पुरे हुए
अब स्ट्राईक पर दूसरा आ चुका है, वह बची हुई 1 गेंद पर 6 रन मारेगा । दूसरे के भी 100 पूरे…
और मेच भी जीत गये.

सवाल:दो घरों मे आग लगी है। एक घर अमीर का है। और दूसरा गरीब का। पुलिस किस घर की आग को पहले बुझाएगी?

जवाब-पुलिस कब से आग बुझाने लगी।

दोस्तों यदि यह हमारा आर्टिकल आपको अच्छा लगेगा आप इसे शेयर करिए  और अपना अनुभव हमें साझा करिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top