देश में सभी युवाओं का यही सपना होता है की वह अपने माँ बाप का नाम ऊँचा करे पढ़ लिख कर अच्छे पोस्ट पर जॉब करें ।और ज्यादातर युवा लोग यह सोचते हैं कि वह आईएएस या IPS की परीक्षा को पास करें, और आईएएस बने मगर जितना आसान से यह कहना है आईएएस परीक्षा पास करना इतना आसान नहीं होती कि उसे सभी लोग पास कर सके ।
आईएएस का परीक्षा देते समय अच्छे-अच्छे लोगों को पसीने छूट जाते हैं। इसकी परीक्षा काफी कठिनाइयों के साथ किया जाता है इसमें इस परीक्षा में तीन चरण में एग्जाम होते हैं दो बार लिखित परीक्षा और तीसरी बार इंटरव्यू होता है। अगर लिखित परीक्षा पास हो जाते हैं, तब वही बात आ जाती है की इंटरव्यू के चैलेंज को स्वीकार करना जो की मुश्किल तो होता है मगर मुमकिन भी होता है यदि आप धैर्य और दिमाग से काम ले ।
आइये बीते कुछ आईएएस एग्जाम में इंटरव्यू के दौरान पूछे गए कुछ प्रश्न और उनके उत्तर जानते है ।
सवाल: गुलाब, गेंदे और कमल में क्या समानता है?
जवाब: तीनों ही फूल है!
सवाल. क्या किसी जानवर को भी हार्ट अटैक आ सकता है?
जवाब. जी हां, किसी भी जानवर को हार्ट अटैक आ सकता है। दिल की बीमारी इंसानों और चिम्पांजी में एक समान होती है। पालतू कुत्ते और बिल्लियों में भी हार्ट अटैक देखने में आया है। कुत्तों को वॉल्व की बीमारी भी होती है।
सवाल: एक लड़का एक लड़की के साथ ऐसा क्या करता हैं कि लड़की रो पड़ती है?
जवाब: एक लड़का एक लड़की के साथ “शादी” करता हैं जिससे लड़की रो पड़ती है।
सवाल: वह क्या चीज़ है जो एक पिता अपनी बेटी के जन्म पर उसको देता है, और शादी होने पर ले लेता है?
जवाब: “उपनाम” जो पिता अपनी बेटी को पैदाइश के बाद देता है और पति शादी के बाद।
सवाल : वह कौन सा देश है जहाँ पर महिलाओं को विश्व कप का मैच देखना बैन हैं?
जवाब: पूरी दुनिया में मात्र ईरान ही एक ऐसा देश हैं जहाँ पर महिलाओं को विश्व कप का मैच देखना बैन है।
सवाल: वह कौन सा जानवर है जिसके शरीर से पसीने के स्थान पर दूध निकलता है?
जवाब – प्लैटिपस
सवाल : वह कौन सा जानवर जिसका दिल कार से भी बड़ा है?
जवाब – व्हेल मछली का दिल काफी बड़ा होता है ।
सवाल : कौन सा ऐसा जानवर है जो अपनी साँस को 40 मिनट तक रोक सकता है , और गर्दन कट जाने पर भी जीवित रहता है ।
जवाब – कॉक्रोच ( तिलचट्टा )
सवाल : अगर एक टेबल पर प्लेट में दो सेब है और उसे खाने वाले 3 आदमी तो कैसे खायेंगे?
जवाब: इस सवाल का जवाब प्रश्न में ही है। अगर ध्यान से पढ़ियें तो यहाँ पर सेब 1 टेबल पर है और 2 प्लेट में है। जो मिल कर तीन सेब बन गए। और सबके हिस्से में एक-एक सेब आएगी।
आप के यह एग्जाम का सेट कैसा लगा आप अपना अनुभव जरूर साझा करे ।