देश में इस समय ऐसे हालत होने के कारण लोग अपनी जिंदगी से खुश नहीं हैं ऐसे में लोगो का मनोरंजन करने के लिए हमने आपके लिए एक मजेदार चुटकुले ले कर के ए हैं जिन्हे सुनने के बाद आप को अच्छा फील होगा इस समय में आपको खुश रहने की जरुरत है इस परिस्थिति में पॉसिटिव वातावरण लोगो के लिए काफी ज्यादा जरुरी है
आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में खुद का ख्याल रखना बेहद जरुरी है। क्या आप जानते हैं ?तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं। इसके लिए आपको मनोरंजित होने काफी जरुरी है। अगर डिप्रेशन में हैं तो फन ही एक मात्र ऐसा विकल्प है जो आपको इस बीमारी से बचा सकता है। इन्शान तब स्वस्थ रहेगा जब वो अंदर से स्वस्थ और अच्छा फइलल करेगा। बस इसी के लिए आपको हम कुछ मजेदार चुटकुले सुनाएंगे।
Joke-1
चार लोग जुआ खेल रहे थे…
तभी पुलिस आ गई।
एक जुआरी दौड़कर पुलिस की गाड़ी में बैठ गया…
पुलिस – तू अपने आप ही क्यों बैठ गया….?
जुआरी – क्योंकि पिछली बार मैं पकड़ा गया था तो
गाड़ी में सीट नहीं मिली थी, खड़े होकर जाना पड़ा था…!!!
Joke-2
एक दोस्त दूसरे दोस्त से…
तेरी जिंदगी में कभी गम ना हो,
तेरी आंखें कभी नम ना हो,
मेरी दुआ है मिले तुझे ऐसी दुल्हन
जिसका वजन 200 किलो से कम ना हो…!!!