FREE FIRE खेलते समय हर खिलाड़ी यह सोचता है कि वह डायमंड्स कैसे हासिल करें और वो भी फ्री में। इन डायमंड्स कि मदद से आप इन गेम आइटम्स जैसे स्किन्स और ऑउटफीट्स खरीद सकते हैं। यह डायमंड्स आपको गेम का फुल मज़ा देते हैं। अगर आप यह आनंद उठाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल पढ़े और तरीके जाने फ्री में डायमंड्स हासिल करने के ख़ास कर नए OB22 अपडेट में।
गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड
ऐसे काफी ऍप्स हैं जैसे की गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स जो खिलाड़ियों को रिवॉर्ड देते हैं सर्वे पूरे करने पर। आपको या तो पैसे मिलेंगे या फिर गूगल क्रेडिट्स। आप यह पैसे या क्रेडिट्स इस्तेमाल कर सकते हैं डायमंड्स खरीदने के लिए। जिसके द्वारा आप फ्री में डायमंड खरीद सकते है ।
गेम इवेंट
अगर आप एक FREE FIRE के खिलाड़ी हैं, तो आपने देखा होगा की गेम में बहुत से इवेंट होते रहते हैं। यह इवेंट्स कभी कभी फ्री डायमंड्स देते हैं या फिर उनके लिए डिस्काउंट। जब आप को फ्री डायमंड आये उसका उपयोग करे ।
मेम्बरशिप
एक और तरीका मुफ्त में डायमंड्स हासिल करने कि है मेम्बरशिप लेना। यदि आप मेम्बरशिप लेते है तो लगभग में वीकली मेम्बरशिप है RS159 और मंथली मेम्बरशिप है Rs. 599 में । यह चीज़ डायमंड्स खरीदने में बहुत सहायता करती है और इसके काफी अलग फायदे भी हैं।