जब भी किसी देश में हाईवे और पुल का निर्माण किया जाता है तो उस रास्ते में आने वाले घरों और जमीनों को सरकार खुद लेकर उसके एवज में घरों के मालिको या उन जमीन के मालिकों को पैसा देती है इसके बाद ही रोड का निर्माण हो पाता है लेकिन आज जानिए उस महिला के बारे में जिन्होंने अपना घर सरकार को नहीं दिया जिसके कारण हाईवे के बीचो बीच उनका घर रह गया और आज भी वह उस घर में रहती हैं
महिला ने क्यों नहीं छोड़ी वह जमीन
रिपोर्टर्स के अनुसार इस महिला ने अपना घर नहीं छोड़ा क्योंकि वह सरकार से पैसे नहीं उसके बदले में कोई अच्छी जगह पर प्रॉपर्टी चाह रही थी और सरकार उन्हें कोई आइडियल जहां पर ऐसी कोई प्रॉपर्टी नहीं दे पा रही थी। सरकार जहां उन्हें प्रॉपर्टी दे रही थी उस जगह से वह खुश नहीं थी। जिसके कारण उन्होंने प्रॉपर्टी देने से इनकार किया उन्होंने कहा मैं हालात का सामना करना बखूबी जानती हूं और मैं यह बिल्कुल नहीं सोचती कि कोई मेरे बारे में क्या सोचता है या क्या नहीं।
घर छोड़ने के लिए अधिकारियों ने दिए थे कई ऑफर
सरकारी अधिकारियों ने उन्हें साल 2010 में Haizhuyong Bridge के निर्माण के लिए सभी घरों को यहां से हटाया था और इसके लिए सभी को भुगतान किया गया लेकिन इस महिला ने घर खाली करने से इंकार कर दिया। इसके बाद अधिकारियों ने कई बड़े-बड़े ऑफर दिए हैं लेकिन उस महिला ने अपने घर को नहीं छोड़ा जिसके बाद सरकार को उस घर के साथ ब्रिज का निर्माण करने काफी मुश्किलें आए।
2020 में खोला गया था यह हाईवे
इस हाइवे को बनाने में उन्हें काफी वक्त लग गया हाईवे को 2020 में यात्रा के लिए चालू किया गया था। इस महिला का घर इस हाइवे के बीच में हैआ गया था। वह महिला आज अपनी खिड़की से हजारों गाड़ियों को रोज आते जाते दिखती हैं वह 1 मंजिला घर 40 स्क्वायर मीटर में है।