एक ऐसी घटना जो की आपको दांतो तले ऊँगली दबाने को मजबूर कर देगी ऐसा क्या हुवा था की नाराज पति पीपल के वृक्ष पर 50 फिट ऊपर जाके अपना हाँथ और पैर बांध ली और उसके बाद पुरे गांव और घर के गुहार लगाने पर भी नहीं उतरा आखिर कार ग्राम के लोगो के समझने नगरपालिका के क्रेन द्वारा युवक को पेड़ से उतारा गया मामला जान के आप भी हो जाओगे हैरान ।
ऐसी क्या थी वजह जो पति चढ़ा 50 फिट पेड़ के ऊपर
मामला राजस्थान के भदौरिया के रहने वाले लहोरेराम का है । उनकी पत्नी करीब 2 साल से अपने मायके गई जो की अभी तक नहीं आ रही है । लहोरेराम कहना है की उनके परिवार वाले बहला फुसला के उसको अपने घर ले गए थे वापस विदाई नहीं कार रहे है । बाला की रहने वाली उसकी पत्नी का नाम संगीता है । लहोरेराम का कहना है की वो पुलिस और ठाणे में कितनी बार रिपोर्ट लिखा चुके है कोई उनका मदद नहीं कार रहा है । इसी लिए नाखुश पति 50 फ़ीट ऊपर जाके पेड़ के ऊपर बैठा की जिससे उसकी पत्नी आ जाय हाला की अभी लहोरेराम को पुलिस की कस्टडी में रखा गया है उनके विपरीत प्रतिक्रियाओं के वजह से ।
पुलिस कलेक्टर राधेश्याम मीणा का कहना है की उसके पत्नी से पूछा जाय की क्यों नहीं आना चाहती है अपने पति के साथ पूछताछ के बाद ही केसः के बारे में समझा जायेगा । लोहरेराम के ऊपर पुलिस का ध्यान बना है ताकि वो कोई गलती न करे ।