सोशल मीडिया पर अक्सर कोई न कोई वीडियो आते रहते हैं वायरल भी होते हैं कुछ वीडियो तो बहोत मज़े भी देते हैं लेकिन कोई ऐसा वीडियो भी वायरल हो जाता है जिसकी वजह से हम रिश्तों के अहसास को समझ पाते हैं.
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर आज वायरल हो रहा है मुझे नहीं पता कि ये वीडियो आपको हंसाएगा या नहीं लेकिन इतना ज़रूर कह सकता हूँ कि आपको इमोशनल ज़रूर कर देगा. इस वीडियो को देखने के बाद आपको अपनी माँ की ज़रूर याद आएगी
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक मुर्गी तीन तीन सापों से भिड़ गयी अपने बच्चों को बचाने के लिए. एक माँ ही ऐसा कर सकती है जैसे हमारी माँ हमारे लिए करती हैं वैसे ही हर माँ अपने बच्चों के लिए करती हैं और उनके बच्चों पर उनके रहते कोई आंच कैसे आ सकती है बिना डरे भीड़ गयी मुर्गी
किसने शेयर किया?
इस खूबसूरत वीडियो को आईपीएस रुपिन शर्मा ने अपने आधिकारिक अकाउंट से शेयर करते हुए एक कैप्शन देते हैं “Mother माँ Againts all odds” ऐसा उन्होंने पहली बार नहीं किया वो इससे पहले भी एक वीडियो शेयर कर चुके हैं.
क्या कहते हैं लोग?
इस वीडियो को देखने के बाद लोग भावुक नजर आ रहे हैं। और साथ ही वो लिख रहे है कि इस वीडियो बनाने वाले ने उन्हें क्यों नहीं बचाया। वही एक यूजर ने लिखा कि ‘सर मां तो बस मां होती है’। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘इसीलिए माँ शब्द का कोई पर्यायवाची नहीं होता। माँ तुझे सलाम,
एक यूजर ने तो यहाँ तक कह दिया कि इस वीडियो को देखने के बाद मुझे नहीं लगता कि इंसानियत बची है।
Mother
माँ
Against all odds pic.twitter.com/IzxeUbn7Ur
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) May 29, 2021