रंगीन कंबल पहने झाड़ियों के बीच नन्हे हाथी ने किए गज़ब के करतब, लोग बोले-Cute, देखें VIDEO.

आज के ज़माने में सोशल मीडिया पर वायरल हुई चीज आग की तरह फैलती है और मज़े की बात तो ये होती है कि हम तक जब कोई शानदार चीज़े पहुच जाती है तो और बहू मज़ा आ जाता है।

नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर हाथियों के कई अद्भुत और शानदार वीडियो देखने को मिलते हैं. अब एक हाथी के बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जो लोगों को काफी मजेदार लग रहा है. वायरल वीडियो (Viral video) में हाथी का बच्चा रंगीन कंबल पहने हुए खेलता हुआ नजर आ रहा है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाथी का बच्चा रंगीन कंबल पहने हुए है और वो इधर-उधर भागते हुए झाड़ियों और पत्तियों से मजे़ से खेल रहा है.

इस क्यूट वीडियो को शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ट्रस्ट नाम के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “हाथियों के बच्चों के लिए, खेलने का समय सिर्फ मजेदार ही नहीं होता है, बल्कि सोशल स्किल्स सीखने का भी एक शानदार तरीका है. हाथी की तरह चंचल बनो.”

एक यूजर ने कमेंट किया, “हाथी के बच्चे बहुत प्यारे और क्यूट होते हैं. मुझे अच्छा लगता है जब वे कंबल पहनना पसंद करते हैं.

एक अन्य यूजर ने लिखा, “मैं इतना चंचल हो सकता हूं, काश मैं इतना क्यूट होता.”

आप क्या कहते हैं इस मज़ेदार वीडियो को देखने के बाद हमें आपके कॉमेंट्स का इंतज़ार रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top