सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां अक्सर अच्छे बुरे वीडियोस वायरल होते रहते हैं और लोग अपनी राय अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं अच्छे वीडियोस को लोग इसलिए शेयर करते हैं ताकि इंसानियत ज़िंदा है ये दूसरों को भी बताया जा सके. गकत वीडियोस को इसलिए शेयर करते हैं ताकि आप अपने अंदर इंसानियत जगा लो. शेयर करने वाला दोनों माध्यम से कुछ न कुछ कहना चाहता है।
आज एक ऐसा ही खूबसूरत वीडियो वायरल हो रहा है सोशल मीडिया पर जिसमे एक हाथी जंगल से अपने महावत अपने मालिक के साथ जा रहा होता है और अचानक कहीं से शेर आ जाता है शेर को देख हाथी एक बार दहाड़ता है शेर थोड़ा पीछे हट जाता है महावत यानी हाथी का मालिक उसका अन्यदाता ऊपर ही बैठा होता है और हाथी अपनी जद्दोजहद चालू रखता है,
हाथी को जाता देख शेर एक बार फिर दहाड़ने की कोशिश करता है तब तक हाथी दुबारा उसे दहाड़ देता है शेर इस दहाड़ से डर के पीछे की तरफ अपने पाँव ले लेता है और अपनी जान बचा कर वापस उल्टे पाँव निकल लेता है वहां से.
हाथी की ईमानदारी देखिए कि उसने अपने मालिक को आगे आने का मौका ही नहीं दिया क्योंकि शेर की दहाड़ को हाथी ने ही अपने ऊपर झेलते हुए चूहा बना दिया कौन कहता है जानवर वफादार नहीं होते ऐसे वफादार जानकर को देख के आपको नहीं लगता कि अब इंसानों में ये वफादारी जैसे शब्द न के बराबर मिलने लगे हैं।
इस विडिओ में हांथी ने अकेले दम पर कितनो शेरो से बच गई और हाथी की हिम्मत के आगे घुटने टेका शेर ने।