डब्बू अंकल सबको याद होंगे। गोविंदा के गाने पर डांस करके रातों-रात स्टार बने। मध्य प्रदेश के विदिशा के रहने वाले प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव यानी डब्बू अंकल ने सबका दिल जीत लिया था। उस समय वह काफी सुर्खियों में भी आ गए थे। उनका डांस 2018 में आया जो काफी मशहूर हुआ था।
उस डांस के बाद वह इंडिया बेस्ट डांस के मंच पर गोविंदा से मिले। गोविंदा ने उनकी खूब तारीफ की। डब्बू अंकल गोविंदा कितनी जबरदस्त फैन हैं कि उनके हर गाने पर वह डांस करते रहते हैं
डब्बू अंकल ने एक बार फिर डांस कर लोगों को अपना दीवाना बनाया है। डब्बू अंकल का यह नया वीडियो आकृति डिजिटल स्टूडियो द्वारा पिछले महीने यूट्यूब पर अपलोड किया गया है।
इस वीडियो में एक बार फिर गोविंदा के गाने पर ‘मैं से मीना से ना साकी से’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं। वैसे तो डब्बू अंकल इस गाने पर पहले भी डांस कर चुके हैं लेकिन इस वीडियो की खास बात यह है कि वह पहली बार ‘मैं से मीना से ना साकी से’ के पूरे सॉन्ग पर डांस करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो पहले वीडियो की तरह ही खूब सुर्खियां बटोर रही है।